Home मनोरंजन AI से सिख गुरुओं का वीडियो बनाकर विवादों में घिरे ध्रुव राठी,...

AI से सिख गुरुओं का वीडियो बनाकर विवादों में घिरे ध्रुव राठी, SGPC ने जताई कड़ी आपत्ति

38
0
Dhruv Rathee surrounded by controversies by making videos of Sikh Gurus with AI, SGPC expressed strong objection

हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा सिख गुरुओं पर बनाए गए एआई वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है। ध्रुव राठी ने ‘बंदा सिंह बहादुर की कथा’ पर बनाए वीडियो में सिख गुरुओं, शहीद योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों को आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया था। जिस पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई है। प्रसिद्ध यूट्यूबर ध्रुव राठी सिख गुरुओं का एआई वीडियो बनाकर विवादों में घिर गए हैं। राठी ने एक ‘द राइज ऑफ सिख’ एआई वीडियो जारी किया है। जिसमें सिख योद्धाओं को लेकर गलत तरीके के चित्रित किया  गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने यूट्यूबर ध्रुव राठी के हालिया वीडियो की कड़ी निंदा की है। हरियाणा के रहने वाले यूट्यूबर ध्रुव राठी (फिलहाल जर्मनी में रहते हैं)  ने ”द सिख वॉरियर हू टेरिफाईड द मुगल” शीर्षक से एक वीडियो बनाया है। जिसमें उन्होंने सिखों को लेकर एआई के बनाए हुए कुछ विजुअल भी शामिल किए हैं। जिन्हें लेकर सिख समुदाय के लोग आपत्ति जता रहे हैं। सिख समुदाय इसे सिख धर्मगुरु का अपमान बता रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने वीडियो की निंदा करते हुए कहा कि इस प्रकार के चित्रण सिख रहत मर्यादा का उल्लंघन करते हैं, जो गुरु साहिबान के दृश्य रूप में प्रदर्शन पर रोक लगाती है और इससे सिख समुदाय की भावनाएं गहराई से आहत हुई हैं। उन्होंने कहा, सम्मानजनक भाषा की कमी और भ्रामक कथानक इस समस्या को और भी गंभीर बना देते हैं। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी ध्रव राठी के इस वीडियो की निंदा की है। उन्होंने लिखा है, मैं ध्रुव राठी के हालिया वीडियो “सिख योद्धा जिसने मुगलों को भयभीत कर दिया” की निंदा करता हूं, जो न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है, बल्कि सिख इतिहास और भावनाओं का घोर अपमान भी करता है। साहस और दिव्यता के अवतार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को एक बच्चे के रूप में रोते हुए दिखाना सिख धर्म की मूल भावना का अपमान है, जो निडरता, लचीलापन और चढ़दी कला का प्रतीक है।  शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी)  के सदस्य गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने एआई वीडियो को लेकर ध्रुव राठी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, ध्रुव को सिख इतिहास को विकृत करने के लिए एआई का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं है। सिख इतिहास और गुरुओं से संबंधित विषयों को पूरे सम्मान के साथ लेना चाहिए। इन विषयों को व्यवसायीकरण से दूर रखना चाहिए। ध्रुव राठी द्वारा वीडियो में गुरु गोबिंद सिंह और अन्य सिख गुरुओं के लिए एआई एनिमेशन का उपयोग करना अनुचित है। ऐसा करना तथ्यात्मक रूप से भी गलत है।

 

GNSU Admission Open 2025