अभिनेत्री और डिजिटल इंफ्लुएंसर एक बार फिर चर्चा का हिस्सा बन गईं जब उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बन गया। इस फर्जी अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। अब अभिनेत्री ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी फैंस को इस फ्रॉड से बचने की अपील की है। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस कुशा कपिला की, जिन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि एक फेसबुक पेज उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन वह उस अकाउंट से जुड़ी नहीं हैं। उन्होंने साफ किया कि उस अकाउंट पर जो भी आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे हैं या पैसों की मांग की जा रही है, उसका उनसे कोई लेना-देना नहीं है। कुशा के इस फर्जी अकाउंट के बायो में लिखा हुआ है, ‘छोटा और बेवकूफ’ जिसे पढ़ने के बाद फैंस भी काफी दंग हैं। हालांकि इसके बावजूद इस अकाउंट के 1.22 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि अकाउंट सिर्फ तीन लोगों को फॉलो करता है।
कुशा ने कहा कि कुछ लोगों ने उन्हें इस फर्जी अकाउंट के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि इस पेज से किसी भी तरह की बातचीत न करें और इसे रिपोर्ट करें। हालांकि कुशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बाद में डिलीट कर दी, लेकिन मामला इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका है। बता दें कुछ दिन पहले कुशा ने एक सोशल मीडिया यूजर को भी करारा जवाब दिया, जिसने उनकी एक पोस्ट पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। कुशा ने उस यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए व्यंग्य में लिखा था कि वह उसकी मानसिक स्थिति के लिए दो साल की थेरेपी का खर्च उठाने को तैयार हैं, ताकि वह महिलाओं की खुशी देखकर खुद को रोक सके और ऐसे नफरत भरे शब्दों का इस्तेमाल न करे। कुशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘घोस्ट स्टोरीज’, ‘प्लान ए प्लान बी’, ‘सेल्फी’, ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ और ‘सुखी’ जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी दर्शकों को पसंद आई है। इसके अलावा वह ‘मसाबा मसाबा सीजन 2’, ‘केस तो बनता है’ और ‘माइनस वन: न्यू चैप्टर’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।