Home मनोरंजन कांग्रेस ने अल्लाहबादिया , समय रैना के यूट्यूब चैनल को निलंबित करने...

कांग्रेस ने अल्लाहबादिया , समय रैना के यूट्यूब चैनल को निलंबित करने की मांग की

25
0
Congress demands suspension of YouTube channels of Allahabadia

कांग्रेस ने गुरुवार को पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया , कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब चैनल को स्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री को लिखे पत्र और रेजिडेंट शिकायत अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराते हुए यूट्यूब से सभी आपत्तिजनक सामग्री को तत्काल हटाने और रणवीर अल्लाहबादिया तथा समय रैना के यूट्यूब चैनल को स्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की। उन्होंने यूट्यूब की प्रवर्तन नीति के तहत सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि दो करोड़ तीस लाख सब्सक्राइबर बेस के साथ उनकी सामग्री को नाबालिगों और युवा दर्शकों द्वारा व्यापक रूप से नकल किया जा रहा है जिससे गंभीर नैतिक चिंताएं पैदा हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सामग्री अभद्रता, स्पष्ट भाषा और अनैतिक व्यवहार को बढ़ावा देती है जो हानिकारक और अनुचित सामग्री के खिलाफ यूट्यूब की नीतियों का सीधा खंडन करती है। श्री शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अल्लाहबादिया को सम्मानित करने की भी आलोचना की। अल्लाहबादिया के एक्स पर छह लाख से अधिक, इंस्टाग्राम पर 45 लाख और यूट्यूब पर एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ”राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवार्ड” से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि यह शो 14 नवंबर 2024 को खार पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में एक निजी स्टूडियो में आयोजित किया गया था और बाद में इसका प्रीमियर यूट्यूब पर किया गया। लेकिन शो के कुछ क्लिप रविवार को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए। इसमें शो के एक एपिसोड के दौरान होस्ट और मेहमानों द्वारा माता-पिता और महिलाओं के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणियां वायरल हो गयी जिससे देश भर में विवाद खड़ा हो गया।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!