कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले को लेकर लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। हाल ही में वह महाराष्ट्र साइबर सेल के अधिकारियों के सामने पेश हुए। पेशी के दौरान समय रैना गंभीर अंदाज में नजर आए।
समय रैना को साइबर सेल के ऑफिस में जाते हुए देखा गया, जहां अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की।
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को 27 या 28 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा था। समय रैना ने इस नोटिस के तहत अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संबंधित अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक इस मामले के कारण समय रैना विवादों में हैं। हालांकि, मामले की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस प्रकरण ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं।