Home मनोरंजन गब्बर सिंह के खौफ से कांप उठा था सेंसर बोर्ड, ‘शोले’ का...

गब्बर सिंह के खौफ से कांप उठा था सेंसर बोर्ड, ‘शोले’ का ये सीन हुआ था सेंसरशिप का शिकार

64
0
Censor Board was shaken with fear of Gabbar Singh

फिल्म ‘शोले’ 1975 भारतीय सिनेमा की एक ऐसी क्लासिक फिल्म है जिसे लोग आज भी याद करते हैं। अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, जया भादुरी, और अमजद खान जैसे बेहतरीन कलाकारों ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी से जान डाल दी थी। यह फिल्म अपनी कहानी, डायलॉग्स, और किरदारों के लिए बेहद लोकप्रिय रही है। फिल्म का एक सबसे चर्चित किरदार गब्बर सिंह था, जिसे अमजद खान ने निभाया था। गब्बर सिंह का खौफ दिखाने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने कई सीन शूट किए थे, जिनमें कुछ सीन इतने खौफनाक और क्रूर थे कि सेंसर बोर्ड को उन्हें फिल्म से हटाना पड़ा। शोले का एक फेमस डायलॉग, ‘पचास पचास कोस दूर जब कोई बच्चा रोता है तो मां कहती है कि सोजा वरना गब्बर आ जाएगा,’ आज भी लोगों की जुबान पर है। लेकिन इस डायलॉग के अलावा फिल्म में कई ऐसे दृश्य थे जो दर्शकों को हिला सकते थे। एक हटाए गए सीन का विवरण हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस सीन में अमजद खान गब्बर सिंह का किरदार सचिन पिलगांवकर अहमद को बालों से खींचता हुआ दिखाया गया है। सचिन, जो अहमद का किरदार निभा रहे थे, को गब्बर के डाकुओं ने पकड़ लिया था। यह सीन इतना ज्यादा हिंसक था कि सेंसर बोर्ड ने इसे हटाने का फैसला लिया। सीन के अनुसार, अहमद अपने पिता की सलाह मानकर नौकरी के लिए दूसरे गांव जा रहा होता है, लेकिन रास्ते में डाकू उसे पकड़ लेते हैं और गब्बर के पास ले जाते हैं। इसके बाद गब्बर उसे मार देता है। यह सीन दर्शकों के लिए काफी भावुक और डरावना साबित हो सकता था। इंस्टाग्राम पर ‘ओल्ड इज गोल्ड’ नामक पेज ने इस सीन की फोटो साझा की, जिसमें अमजद खान और सचिन पिलगांवकर के बीच का यह क्रूर दृश्य देखा जा सकता है। पोस्ट के अनुसार, इस सीन को सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इसलिए हटाया क्योंकि इसमें हिंसा की हद पार हो गई थी। फिल्म ‘शोले’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1 से 3 करोड़ रुपये के बजट के साथ धूम मचाई थी और आज भी यह फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महान फिल्मों में गिनी जाती है। इस फिल्म के हर किरदार और डायलॉग ने लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है। हालांकि, हटाए गए सीन जैसे किस्से इसे और भी रोचक और रहस्यमयी बनाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!