Home मनोरंजन Bhool Chuk Maaf: एक्टिंग शानदार, स्क्रिप्ट कमजोर – ट्विटर पर फैंस का...

Bhool Chuk Maaf: एक्टिंग शानदार, स्क्रिप्ट कमजोर – ट्विटर पर फैंस का मिला ऐसा रिएक्शन

39
0
Bhool Chuk Maaf: Acting was great

एंटरटेनमेंट: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ अंतत: आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पहले 9 मई को रिलीज होने वाली फिल्म बाद में 16 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन अंतत: अब 23 मई को फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज हुई है। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जानते हैं फिल्म को लेकर फैंस ने एक्स पर दी क्या प्रतिक्रियाएं। ‘भूल चूक माफ’ देखकर लौटे फैंस पर अब ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म को दिल को छू लेने वाला बताते हुए कहा कि फिल्म का फर्स्ट हाफ तो ठीक है, लेकिन सेकेंड हाफ कमजोर है। फैन ने राजकुमार राव और वामिका गब्बी की तारीफ करते हुए फिल्म को वन टाइम वॉच बताया। एक और यूजर ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘हर सीन में जान आ जाती है। ऐसा लगता है जैसे आपने जिदगी का कोई ऐसा हिस्सा देखा हो जिसे आपने पहले भी चखा हो।’ जबकि एक प्रशंसक ने फिल्म के कलाकारों की तारीफ की।

एक ओर जहां कई फैंस ने फिल्म की तारीफ की तो कई यूजर्स ने एक्स पर फिल्म की आलोचना भी की। एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा आइडिया था, लेकिन फिल्म अच्छे से बन नहीं पाई। फ्लैट कॉमेडी, ओवर द टॉप एक्टिंग और बेकार राइटिंग।’ यूजर्स को फिल्म का संगीत भी निराश कर रहा है। फिल्म में कई रीमिक्स गाने लोगों को पंसद नहीं आ रहे हैं। एक यूजर ने फिल्म के प्लॉट और राइटिंग की तारीफ की। यूजर ने फिल्म को बांधे रखने वाला बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने फिल्म को बेहतरीन रॉम-कॉम फिल्म बताया। ‘भूल चूक माफ’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें टाइम लूप की कहानी दिखाई गई है। इस फैमिली एंटरटेनर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा रघुवीर यादव, सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और नासिर हुसैन समेत कई कलाकार नजर आए हैं। करण शर्मा ने फिल्म का निर्देशन किया है। 

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025