Home मनोरंजन Mukul Dev की मौत से पहले इन सितारों ने कम उम्र में...

Mukul Dev की मौत से पहले इन सितारों ने कम उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, एक ने तो सोते-सोते तोड़ा दम

51
0
Before the death of Mukul Dev

एंटरटेनमेंट : बॉलीवुड इंडस्ट्री से शनिवार को एक दुखद खबर सामने आई। अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक जमाने में ‘दस्तक’, ‘सन ऑफ सरदार’ और कई टीवी शोज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले मुकुल की मौत से पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध है। हालांकि, उनकी मौत की वजह साफ नहीं है, लेकिन ये सामने आया है कि वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पिछले साल सितंबर में ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्म में काम कर चुके अभिनेता विकास सेठी ने महज 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक समय पर टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा बन चुके विकास सेठी ने कई सीरियल्स में काम किया, लेकिन एक दिन अचानक खबर आई कि वो इस दुनिया से चले गए हैं। हालांकि उनके निधन की वजह का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। ‘इश्क में मरजावां’ जैसे शो से लोकप्रिय हुए अभिनेता कुशल पंजाबी ने साल 2019 में खुद की जान ले ली थी।। वो महज 37 साल के थे। उनके बारे में कहा गया कि वो मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहे थे इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया था। साल 2020 अपने साथ बेहद की मनहूस खबर ले कर आया था जब 53 साल की उम्र में कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद अभिनेता इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

वो बॉलीवुड ही नहीं, हॉलीवुड में भी भारत का बड़ा चेहरा थे। साल 2024 में ‘दंगल’ फिल्म में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया था। वो एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने अचानक संसार को अलविदा कह दिया। साल 2013 में महज 25 साल की एक्ट्रेस जिया खान ने भी खुद की जान ले ली थी। उन्होंने ‘निशब्द’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों में काम किया था। अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ जिया काम कर चुकी थीं। साल 2021 में ‘बालिका वधू’ और ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुके सिद्धार्थ शुक्ला भी सिर्फ 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते दुनिया से चले गए। उनका अचानक जाना फैंस और इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका था। सिद्धार्थ को लेकर बताया गया कि वो रात को दवा लेकर सोए थे और सुबह उठे ही नहीं। दिल्ली में जन्मे मुकुल देव ने साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी, तेलुगु और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। टीवी पर भी वो ‘कुटुंब’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’, ‘कसक’, ‘कुमकुम’ जैसे शोज में नजर आए थे। वो अभिनेता होने के साथ-साथ एक प्रशिक्षित पायलट भी थे और कुछ समय पहले उन्होंने अपनी फ्लाइंग बैच की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025