कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को एक और बड़ा सम्मान मिला है। रविवार को आयोजित एशियन फिल्म अवॉर्ड्स 2025 में इस फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता।
इस अवॉर्ड शो में फिल्म ‘संतोष‘ का भी खासा जलवा देखने को मिला। इस फिल्म के लिए अभिनेत्री शहाना गोस्वामी को सम्मानित किया गया, जबकि निर्देशक संध्या सूरी को भी अवॉर्ड से नवाजा गया।
भारतीय सिनेमा के लिए यह पल गर्व का है, जहां भारतीय प्रतिभाओं ने अपनी उत्कृष्ट कलात्मकता से अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान बनाई है।