Home मनोरंजन अमित सियाल का तीखा बयान: फवाद खान की हमें जरूरत नहीं

अमित सियाल का तीखा बयान: फवाद खान की हमें जरूरत नहीं

39
0
Amit Sial's sharp statement

फिल्म ‘रेड 2’ में अमित सियाल ने इनकम टैक्स ऑफिसर बने अजय देवगन के साथी का किरदार निभाया है। इस किरदार की भी इन दिनों काफी चर्चा है। अमर उजाला से हुई बातचीत में अमित सियाल ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष को लेकर बात की। साथ ही वह पाकिस्तानी कलाकारों को भी खरी-खोटी सुनाते नजर आए। जानिए विस्तार से अमित सियाल ने क्या कहा है?  अमित सियाल खुश हैं कि भारत ने पाकिस्तान में माैजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। वह कहते हैं, ‘पहले मुझे लग रहा था कि इतने देरी क्यों हो रही है? जब मैंने देखा कि किस तरह की तैयारियां की गईं तो लगा कि जो हुआ सही है। आज हमारे लोगों का, सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है।’ इसी बातचीत में अमित यह भी बताते हैं कि बॉलीवुड में चंद लोग ही हैं जो चाहते हैं कि पाकिस्तानी कलाकार यहां आकर काम करें।

अमित सियाल कहते हैं, ‘मैं नाम नहीं लूंगा, आप जानते हैं वो कौन हैं। मैं तो पूछता हूं कि हमारे एक्टर्स में, क्रिकेटर्स में क्या कमी है? हमें क्यों चाहिए फवाद खान (पाकिस्तानी एक्टर)। हमें उनकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।’ आगे अमित सियाल बॉलीवुड के बारे में बात करते हैं। वह कहते हैं, ‘पहली बात तो मैं बॉलीवुड के लोगों के बीच उठता-बैठता नहीं हूं, मेरा फ्रेंड सर्कल अलग है।’ इस वक्त अमित सिर्फ अपने दोस्तों से देश की मौजूदा स्थिति पर बात करते हैं, सभी लोग पहलगाम आतंकी हमले के बाद काफी दुखी थे। सियाल आगे यह भी कहते हैं कि उनके अंदर इस वक्त बहुत गुस्सा है। अगर आज उन्हें बॉर्डर पर लड़ने के लिए बुला लिया जाए तो वह तुरंत चले जाएंगे। सियाल कहते हैं, ‘अभी मैं एक आर्मी मैन के कैरेक्टर में हूं, मेरे अंदर इतना गुस्सा है मैं अभी सीमा पर चला जाऊंगा।’ 

GNSU Admission Open 2025



GNSU Admission Open 2025