Home मनोरंजन तीनों खान एक साथ एक ही फिल्म में आने वाले थे, जानिए...

तीनों खान एक साथ एक ही फिल्म में आने वाले थे, जानिए क्यों नहीं हो पाया सपना पूरा

60
0
All three Khans were going to appear together in a film

बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का अलग ही दबदबा है। इन तीनों सुपरस्टार्स ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन आज तक ये तीनों एक साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए।

हालांकि, सलमान खान और आमिर खान ने ‘अंदाज अपना-अपना’ में साथ काम किया था, जबकि सलमान खान और शाहरुख खान ‘करण अर्जुन’ में नजर आए थे। वहीं, आमिर खान और शाहरुख खान ने ‘पहला नशा’ में एक साथ स्क्रीन शेयर की थी। लेकिन फैंस का सपना कि ये तीनों एक ही फिल्म में दिखें, अब तक अधूरा है।

GNSU Admission Open 2025

दिलचस्प बात यह है कि एक समय ऐसा था जब तीनों खान एक फिल्म में साथ आने वाले थे। यह फिल्म थी ‘ओम जय जगदीश’। इस फिल्म का निर्देशन अनुपम खेर करने वाले थे, और निर्माता यश चोपड़ा ने शाहरुख, सलमान और आमिर को एक साथ कास्ट करने का विचार किया था।

इस फिल्म में तीनों के अपोजिट काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा को कास्ट करने की योजना थी। हालांकि, उस समय तीनों खान अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त थे, जिस वजह से वे इस फिल्म के लिए हामी नहीं भर सके।

आखिरकार, यश चोपड़ा ने यह फिल्म बनाने का इरादा छोड़ दिया। बाद में ‘ओम जय जगदीश’ को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया और साल 2002 में यह फिल्म रिलीज हुई। इसमें अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, जबकि महिमा चौधरी, उर्मिला मातोंडकर और तारा शर्मा ने मुख्य अभिनेत्रियों के रूप में काम किया।





GNSU Admission Open 2025