Home मनोरंजन अक्षय कुमार की लीगल टीम का एक्शन, परेश रावल को भेजा नोटिस,...

अक्षय कुमार की लीगल टीम का एक्शन, परेश रावल को भेजा नोटिस, करोड़ों के नुकसान का आरोप

69
0
Akshay Kumar's legal team takes action

एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हेरा फेरी’ इन दिनों विवादों में घिर चुकी है। इस बार कारण हैं फिल्म के सबसे आइकॉनिक किरदार ‘बाबूराव’ का रोल निभा चुके परेश रावल का फिल्म से अचानक किनारा करना। जहां दर्शक सालों से फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब इस फैसले ने फैंस के साथ-साथ फिल्म निर्माताओं को भी हैरान कर दिया है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स की तरफ से उनके वकील ने पीटीआई से बात करते हुए इस मामले में गंभीर कानूनी कदम उठाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि परेश रावल को इस अचानक लिए गए फैसले पर नोटिस भेजा गया है और अगर वह जवाब नहीं देते हैं तो कानूनी कार्रवाई निश्चित है। अक्षय कुमार की वकील पूजा तिडके ने बताया कि परेश रावल के अचानक बाहर होने से न सिर्फ फिल्म की शूटिंग पर असर पड़ा है, बल्कि इससे जुड़े कलाकारों, तकनीकी स्टाफ और बाकी यूनिट का भी शेड्यूल बिगड़ गया है। साथ ही फिल्म के लिए जो निवेश किया गया था, उसमें भी भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से सिर्फ प्रोडक्शन टीम को ही नहीं, बल्कि पूरी इंडस्ट्री की साख को भी नुकसान हुआ है। दर्शकों की उम्मीदों को जो ठेस पहुंची है, उसकी भरपाई आसान नहीं होगी। अक्षय की टीम ने परेश रावल को 7 दिन का समय दिया है ताकि वो इस पर अपना पक्ष रख सकें। हालांकि अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, परेश रावल ने पहले फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी थी। यहां तक कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी फिल्म में अपनी भागीदारी की बात कही थी। फिल्म की शूटिंग भी कुछ हद तक शुरू हो चुकी थी, जिसमें ट्रेलर और एक सीन की रिकॉर्डिंग शामिल थी। लेकिन फिर अचानक परेश रावल ने निर्माताओं को एक नोटिस भेजकर कहा कि वो अब इस फिल्म से नहीं जुड़ना चाहते। फिल्म के दो पिछले हिस्सों में परेश रावल का किरदार ‘बाबूराव गणपत राव आप्टे’ दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय हो गया था कि वह किरदार अब हेरा फेरी की पहचान बन चुका है। तीसरे भाग में भी उन्हें देखकर दर्शक बेहद उत्साहित थे, लेकिन उनके हटने से फिल्म को बड़ा झटका लगा है।

GNSU Admission Open 2025

GNSU Admission Open 2025