Home मनोरंजन अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने भारतीय बाजार में पहले...

अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में 46 करोड़ की कमाई की

5
0
Akshay Kumar's film 'Kesari Chapter 2' earned 46 crores in the first week in the Indian market

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने अपने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 46 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। इस फिल्म का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्‍होंने ताकतवर ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा था। वह इस सच्चाई को उजागर करना चाहते थे कि यह हत्‍याकांड एक जानबूझकर किया गया नरसंहार था।इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सी.शंकरण का किरदार निभाया है,जो जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ता है। वहीं, आर माधवन वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं जबकि अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है। केसरी चैप्टर 2,18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है।‘केसरी चैप्टर 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए सात दिन हो गये हैं।इस फिल्म को दर्शक और समीक्षक की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित की गयी है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ पहले दिन भारतीय बाजार में 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की।वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 9.75 करोड़, तीसरे दिन 12 करोड़,चौथे दिन 4.5 करोड़, पांचवे दिन 05 करोड़ और छठे दिन 3.6 करोड़ का कारोबार किया।वहीं, अब सातवें दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 3.45 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म केसरी चैप्टर 2 भारतीय बाजार में सात दिनों में 46 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

GNSU Admission Open 2025