Home मनोरंजन अक्षय कुमार ने सलमान की लेट होने वाली बात पर तोड़ी चुप्पी,...

अक्षय कुमार ने सलमान की लेट होने वाली बात पर तोड़ी चुप्पी, बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की असली वजह बताई

26
0
Akshay Kumar broke his silence on Salman being late

बिग बॉस सीजन 18 के ग्रैंड फिनाले में अक्षय कुमार की गैर-मौजूदगी ने उनके फैंस को निराश कर दिया। सलमान खान के शो में अक्षय कुमार को अपनी आगामी फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन के लिए आना था। दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी को देखने के लिए दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब अक्षय कुमार ने फिनाले शूट में हिस्सा न लेने की असली वजह पर खुलकर बात की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार सेट पर समय से पहुंच गए थे, लेकिन सलमान खान के थोड़ी देर लेट आने के कारण शूट नहीं हो सका। सलमान ने इस मुद्दे को खुद ग्रैंड फिनाले में उठाया था और मजाकिया अंदाज में कहा कि उनकी देरी की वजह से अक्षय बिना शूट किए वापस चले गए। हाल ही में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय ने इस घटना की असली वजह साझा की। उन्होंने कहा, “सलमान लेट नहीं थे। उन्हें कुछ पर्सनल काम था, जिसके चलते वे थोड़ी देर बाद आने वाले थे। मैं समय पर पहुंचा और उनसे थोड़ी बातचीत भी की। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें लगभग 35 से 40 मिनट लगेंगे। हालांकि, मेरी अपनी कुछ कमिटमेंट्स थीं, इसलिए मैंने उन्हें समझाया और वहां से चला गया। यह सब बहुत सामान्य था, और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।” अक्षय ने यह भी बताया कि फिल्म के अन्य कास्ट मेंबर, जैसे वीर पहाड़िया, भी वहां मौजूद थे। हालांकि, उनके शेड्यूल के कारण उन्हें फिनाले शूट में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिल सका। अक्षय कुमार और सलमान खान की केमिस्ट्री को ऑन-स्क्रीन देखने के लिए दर्शक काफी उत्सुक थे। दोनों कलाकारों की जोड़ी को हमेशा बड़े पर्दे और रियलिटी शोज़ में पसंद किया गया है। हालांकि, अक्षय के स्पष्टीकरण के बाद इस मामले में कोई गलतफहमी नहीं रह गई है। अक्षय की आगामी फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन को लेकर पहले ही खूब चर्चा हो रही है। यह फिल्म देशभक्ति और एयरफोर्स की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अक्षय ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म को प्रमोट करने के लिए अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी नजर आएंगे। यह बयान अक्षय कुमार के फैंस के लिए राहत की खबर है, जो उनकी गैर-मौजूदगी को लेकर निराश थे। सलमान और अक्षय की दोस्ती पर यह छोटी-सी घटना कोई असर नहीं डाल पाई है।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!