Home मनोरंजन आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री गर्मी में बिना एसी के शूट किया...

आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री गर्मी में बिना एसी के शूट किया गाना ‘ढोलिडा ढोल नगाड़ा

55
0
Akanksha Sharma shot the song 'Dholida Dhol Nagada' without AC in 45 degree heat

अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ का गाना ‘ढोलिडा ढोल नगाड़ा’ 45 डिग्री गर्मी में बिना एसी के शूट किया है।

आकांक्षा शर्मा को गरबा गाना ‘ढोलिडा ढोल नगाड़ा’ में उनकी गरिमामयी अदाओं और दिलकश डांस मूव्स के लिए खूब सराहा जा रहा है। उनकी नजाकत, ऊर्जा और नृत्य ने सभी को हैरान कर दिया है। इस गीत में उनकी प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है।जहाँ एक ओर यह गीत और आकांक्षा की प्रस्तुति चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं इसके पीछे की शूटिंग प्रक्रिया भी कम दिलचस्प नहीं रही।

GNSU Admission Open 2025

आकांक्षा शर्मा ने इस गाना की तैयारी और अनुभव को साझा करते हुए बताया,हमने इस पूरे गाने को लगभग 45 डिग्री तापमान में शूट किया, और वहां बिल्कुल भी एसी नहीं था। सोचिए, 200 से 300 लोग एक हॉल में बंद, सब नाच रहे थे, पसीने से तर-बतर।यह काफी कठिन था। गर्मी असहनीय हो रही थी, लेकिन हम सबने अपनी पूरी ताक़त झोंक दी। सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि हमारे पास केवल दो दिन की रिहर्सल का समय था। इन मुश्किल हालातों के बावजूद, हर किसी ने जी-जान लगा दिया, और मुझे खुशी है कि गाना इतना खूबसूरत बना।

आकांक्षा शर्मा जल्द ही फिल्म ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अमन इंद्र कुमार होंगे। इस फिल्म के निर्देशक मिलाप ज़वेरी हैं । इसके अलावा वह एक अनाम एक्शन-कॉमेडी फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसे ज़वेरी ही निर्देशित कर रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025