Home मनोरंजन अजीत कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने दर्शकों को किया दीवाना, सुबह 4 बजे...

अजीत कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने दर्शकों को किया दीवाना, सुबह 4 बजे के शो में भी भारी भीड़

24
0
Ajit Kumar's 'Vidamuyarchi' made the audience crazy

साउथ फिल्मों के नामी एक्टर अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई दर्शकों ने इस पर अपना प्यार बरसाया दिया। फिल्म में रेजिन कैसंड्रा, त्रिशा कृष्णन भी हैं। फिल्म को मगिज थिरुमेनी ने निर्देशित किया है। अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का तमिलनाडु के थिएटर में सुबह 4 बजे का शो लगा। कोई नहीं सोच सकता है कि इतनी सुबह थिएटर हाउसफुल हो सकता है। लेकिन अजित का जलवा, जादू ही ऐसा है कि दर्शक उनकी फिल्म का शो देखने इतनी सुबह थिएटर आ गए। थिएटर के अंदर और बाहर दोनों जगह अजित के चाहने वाले नजर आ रहे थे। अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का तमिलनाडु के थिएटर में सुबह 4 बजे का शो लगा। कोई नहीं सोच सकता है कि इतनी सुबह थिएटर हाउसफुल हो सकता है। लेकिन अजित का जलवा, जादू ही ऐसा है कि दर्शक उनकी फिल्म का शो देखने इतनी सुबह थिएटर आ गए। थिएटर के अंदर और बाहर दोनों जगह अजित के चाहने वाले नजर आ रहे थे।  सोशल मीडिया पर फिल्म ‘विदामुयार्ची’ के पहले दिन के पहले शो से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें अजित कुमार के फैंस थिएटर के अंदर खुशी में पटाखे फोड़ते हुए दिखे। सामने फिल्म चल रही है और दर्शक पटाखे फोड़ रहे हैं, सीटी बजा रहे हैं। एक साेशल मीडिया पर वायरल वीडियो में फिल्म ‘विदामुयार्ची’ देखने के बाद भी थिएटर के बाहर दर्शकों की भीड़ मौजूद नजर आ रही हैं। वह अजीत के गानों पर खूब नाच रहे हैं, गाना गा रहे हैं। अपने पसंदीदा स्टार की फिल्म रिलीज की खुशी को जाहिर कर रहे हैं। ऐसे ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जो अजित कुमार के लिए फैंस के प्यार और क्रेज को दिखा रहे हैं। फिल्म ‘विदामुयार्ची’ की कहानी की बात की जाए तो यह फिल्म एक मैरीड कपल की है, जो एक ट्रिप पर निकलता है लेकिन अचानक पत्नी गायब हो जाती है। पति यानी अजित कुमार का किरदार, पत्नी को खोजता है। उसके रास्ते में कई मुश्किल आती हैं। फिल्म का क्लाइमैक्स तो ऐसा है कि दर्शक देखकर हैरान हो जाते हैं।



GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025