Home मनोरंजन Cannes में छाईं Aishwarya Rai, साड़ी लुक पर Mini Mathur ने लुटाया...

Cannes में छाईं Aishwarya Rai, साड़ी लुक पर Mini Mathur ने लुटाया प्यार

37
0
Aishwarya Rai shines in Cannes

एंटरटेनमेंट: 78वें कान फिल्म फेस्टिवल का शानदार आयोजन हो रहा है, जिसमें दिग्गज सितारे शिरकत कर रहे हैं। इसमें भारतीय कलाकारों ने भी शानदार उपस्तिथि दर्ज कराई। अब इस कड़ी में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी कान समारोह के रेड कॉर्पेट पर जलवा बिखेरा। एक्ट्रेस के साड़ी वाले पारंपरिक लुक ने सभी को हैरान किया। उन्हें देख अभिनेत्री मिनी माथुर भी प्रभावित हुईं और उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी है। आइए जानते हैं मिनी ने क्या कहा। कान फिल्म फेस्टिवल में बीते दिन बुधवार को अभिनेत्री ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिसका एक वीडियो डाइट सब्या ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसके कमेंट सेक्शन में अभिनेत्री मिनी माथुर ने ऐश्वर्या के लुक पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘उन्होंने यह सही किया। हर बार अपनी बहुमुखी प्रतिभा और कपड़ों की क्षमता दिखाने का मतलब नहीं होता।

कभी-कभी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस समय कौन हैं, इस कारण थोड़ा सरल-सहज रहें।’ इस बार कान में ऐश्वर्या व्हाइट साड़ी में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आईं। साड़ी पर पारंपरिक भारतीय आभूषणों की सजावट की गई थी। इसके अलावा उन्होंने सिंदूर के साथ अपना लुक कंप्लीट किया। इस दौरान उन्होंने नमस्ते कहकर वहां उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। साथ ही आपको बताते चलें कि ऐश्वर्या राय बच्चन साल 2002 में पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। मिनी माथुर बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टेलीविजन होस्ट किया था। धीरे-धीरे उन्होंने खुद को एक अभिनेत्री के तौर पर भी बॉलीवुड में स्थापित किया। एक्ट्रेस ‘आई मी और मैं’ फिल्म में नजर आ चुकी हैं।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025