Home मनोरंजन आदित्य धर की नई फिल्म असली ऑपरेशन की कहानी पर आधारित

आदित्य धर की नई फिल्म असली ऑपरेशन की कहानी पर आधारित

16
0
Aditya Dhar's new film based on the story of a real operation

बॉलीवुड फिल्मकार आदित्य धर की नई फिल्म असली ऑपरेशन की कहानी पर आधारित हो सकती है। हाल ही में पाकिस्तान में हुई घटनाओं ने बॉलीवुड के एक अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। आदित्य धर की आने वाली फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पाकिस्तान में हुए इंसीडेंट से काफी मिलती जुलती है। हालांकि क्या वाकई आदित्य धर इस कहानी को अपनी फिल्म में पेश करने जा रहे हैं? अब भी यह एक सवाल ही है। हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि पाकिस्तान में हाफिज सईद के करीबी सहयोगी अबू कताल को कुछ अंजान लोगों ने मार दिया। इस घटना ने एक बार फिर से सीक्रेट ऑपरेशन, खुफिया नेटवर्क और अंतरराष्ट्रीय जासूसी पर चर्चाओं को हवा दे दी है। इसके अलावा एक और दिलचस्प संयोग यह है कि उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुके निर्देशक आदित्य धर सीक्रेटली अपनी अगली महत्वाकांक्षी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के गॉसिप सर्कल में अनुसार ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट्स और खूफिया जासूसों की कहानी को एक्सप्लोर करेगी।और जबकि इससे जुड़ी ऑफिशियल डिटेल्स को अभी सीक्रेट ही रखा गया हैं, एक सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, “ये घटना से सीधे तौर पर प्रेरित नहीं है, पर आदित्य धर की फिल्ममेकिंग को देखकर कहा जा सकता है कि वो रियल वर्ल्ड की कहानियों को कैसे अपनी कहानियों में शामिल करते है। ऐसे ऑपरेशन्स की अच्छी तरह रिसर्च की जाती है। वहीं इस एक्साइटमेंट को और बढ़ाने हुए रणवीर सिंह, जो इस फिल्म के लीड हैं, उन्हें हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस शूट करते हुए स्पॉट किया गया हैं। फिलहाल, इस सवाल का जवाब मिलना मुश्किल है, लेकिन आदित्य धर के अंदाज़ को देखते हुए एक बात तो पक्की है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ब्लॉकबस्टर मिस्ट्री होने वाली है, जिसमें सस्पेंस, एक्शन और रिएलिटी का जोरदार तड़का मिलेगा।

GNSU Admission Open 2025