बॉलीवुड ग्लैमर्स की वो दुनिया है, जिसमें हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए बेताब रहता है। खासतौर पर अगर आप एक्टर या एक्ट्रेस बनना चाहते हैं तो आपको हिंदी सिनेमा में काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं। हर एक सुपरस्टार की अपनी एक संघर्ष की कहानी होती है, जिसके बारे में जानकार अक्सर सिनेप्रेमियों को झटका लगता है। आज इस लेख में हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की एक ऐसी दिग्गज अभिनेत्री की स्ट्रगल स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिनको दर्जनभर मूवीज से बाहर निकाल गया था और इतना ही नहीं फिल्म निर्माता ने माता-पिता के सामने उनको काफी जलील किया था। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड की वो लेडी सुपरस्टार आखिर कौन है। हिंदी सिनेमा की टॉप अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेसेज के नाम शामिल होते हैं। लेकिन इनसे पहले भी कुछ अदाकाराएं ऐसी रही हैं, जिन्होंने 2000 के दशक के बाद से सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है और वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि विद्या बालन हैं। जी विद्या वो एक्ट्रेस हैं, जिनकों एक फिल्ममेकर ने माता-पिता के सामने बेइज्जत किया था, जिसका असर उनपर काफी हद तक पड़ा था। दरअसल गलत्ता इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने इस मामले पर खुलकर बात की और बतायामैं एक साउथ फिल्म कर रही थी, जिसके लिए मैंने शूटिंग शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक मुझे उस मूवी से बाहर कर दिया गया था। मैं अपने माता-पिता के साथ चेन्नई में फिल्म प्रोड्यूसर के ऑफिस पहुंची और उनसे पूछा आखिर ऐसे कैसे मुझे बाहर कर दिया। उन्होंने मेरी शूटिंग क्लिप्स चलाए और पेरेंट्स के सामने बोला कि देखिए ये किस एंगल से हीरोइन लगती है। ये सुनकर मुझे काफी बुरा लगा और अगले 6 महीने तक मैंने शीशे में अपनी शक्ल नहीं देखी। लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे समझाया और मैंने कभी हार नहीं मानी। 3 साल मेरे लिए काफी संघर्ष से भरे रहे और इस दौरान मुझे लगभग 13 मूवीज से बाहर किया गया था। लेकिन कहते हैं कि हार के बाद ही जीत है और स्ट्रगल ने मुझे मजबूत बनाया। जिसके दम पर आज मैं यहां मौजूद हैं। 2005 में आई फिल्म परणीता से विद्या बालन ने बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। उनके करियर की कुछ शानदार मूवीज के बारे में जिक्र किया जाए तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
हे बेबी
भूल भुलैया
पा
इश्किया
नो वन किल्ड जेसिका
द डर्टी पिक्चर
कहानी
तुम्हारी सुलु
मिशन मंगल
बता दें कि आखिरी बार विद्या को हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया और उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।