Home मनोरंजन अभिषेक बच्चन ने फिल्म बी हैप्पी के लिये रेमो डिसूजा की तारीफ...

अभिषेक बच्चन ने फिल्म बी हैप्पी के लिये रेमो डिसूजा की तारीफ की

28
0
Abhishek Bachchan praised Remo D'Souza for the film Be Happy

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने फिल्म बी हैप्पी के लिये कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा की तारीफ की है। फिल्म बी हैप्पी की कहानी भावनात्मक है, जो पिता-पुत्री के रिश्ते पर केंद्रित है। अभिषेक बच्चन ने फिल्म. बी हैप्पी में शिव का किरदार निभाया है, जो एक सिंगल फादर होता है। वह अपनी बेटी की देखभाल करने के साथ ही, जीवन के उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा होता है। फिल्म में उनके किरदार की गर्मजोशी, हास्य और दिल छू लेने वाली कहानी को खूब सराहा जा रहा है।

अभिषेक बच्चन ने कहा , ‘मैंने फिल्म बी हैप्पी का भरपूर आनंद लिया। मुझे पूरे परिवार के बीच का रिश्ता पसंद आया। खासकर शिव और धारा के बीच।मुझे यह बात पसंद आई कि रेमो एक ऐसी कहानी सुनाना चाहते थे जो उनकी पिछली फिल्मों से बहुत अलग हो और यह ‘बी हैप्पी’ के साथ सार्थक भी हो गई। रेमो कुछ इमोशनल और नया करना चाहते थे।मुझे यह बात पसंद आई कि यह सामान्य तौर पर एक गंभीर कहानी से सजी उत्साहित करने वाली फिल्म है।रेमो बच्चों के जीवन में एक पिता के योगदान को दिखाने की कोशिश कर रहे थे और मुझे इसका वह पहलू पसंद आया।मुझे लगा कि यह नया और दिलचस्प है।

GNSU Admission Open 2025

गौरतलब है कि रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले लिज़ेल रेमो डिसूजा के प्रोडक्शन में बनी और रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी बी हैप्पी एक सिंगल और समर्पित पिता और उसकी समझदार बेटी की इमोशनल जर्नी को दिखाती है। फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा अहम किरदारों में हैं, जबकि जॉनी लीवर और हरलीन सेठी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आ रहे हैं। बी हैप्पी अब प्राइम वीडियो पर भारत और 240 से ज्यादा देशों और टेरिटरीज़ में स्ट्रीम हो रही है।

GNSU Admission Open 2025