Home एजुकेशन CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: 42 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, कड़े...

CBSE बोर्ड परीक्षा 2025: 42 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा, कड़े नियम लागू

43
0
CBSE Board Exam 2025: More than 42 lakh students will appear for the exam

आज से शुरू हो चुका है साल 2025 का सबसे बड़ा बोर्ड एग्जाम—CBSE बोर्ड परीक्षा। इस बार 42 लाख से भी ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठेंगे, जो पिछले साल की तुलना में 3 लाख 14 हजार से अधिक हैं। परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को इस बार और सख्त किया गया है। देशभर में 7,842 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, साथ ही 26 देशों में भी एग्जाम सेंटर लगाए गए हैं।

पहले दिन की बात करें तो कक्षा 10 के छात्रों का पहला पेपर इंग्लिश (कम्युनिकेटिव) और इंग्लिश (भाषा एवं साहित्य) का होगा, जबकि कक्षा 12 के छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप का पेपर देना होगा।

GNSU Admission Open 2025

परीक्षा केंद्रों में सख्त नियमों का पालन किया जाएगा। सुबह 10 बजे के बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। और 1:30 बजे से पहले किसी को भी बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, हर परीक्षा कक्ष में 2 इनविजीलेटर और हर 10 कक्षों पर एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट मौजूद रहेगा। हर परीक्षा केंद्र पर CCTV की व्यवस्था भी अनिवार्य होगी। यदि कोई स्कूल CCTV फुटेज देने में असमर्थ होता है, तो उसे अनुशासनहीनता माना जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फिर भी, छात्रों के लिए एक राहत की खबर है! CBSE ने मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवेलुएशन की प्रक्रिया को सरल बना दिया है। इसका मतलब है कि अगर किसी को अपने अंकों पर शक है, तो वह आसानी से री-इवेलुएशन के लिए अप्लाई कर सकता है।

10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च 2025 को समाप्त होंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी।

हमारी तरफ से सभी छात्रों को ढेरों शुभकामनाएं! परीक्षा में आत्मविश्वास के साथ, पूरी तैयारी के साथ बिना किसी दबाव के अच्छे परिणाम प्राप्त करें।

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!