अगर आप MacBook यूजर हैं, तो सावधान हो जाएं! एक नए मैलवेयर ने Apple डिवाइसेज को निशाना बनाना शुरू कर दिया है, जो यूजर्स की निजी जानकारी चोरी कर सकता है. आपको बता दें कि साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने हाल ही में एक खतरनाक मैलवेयर की पहचान की है, जो मैकबुक डिवाइसेज में सेंध लगाकर जरुरी डेटा चुरा रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मैलवेयर फिशिंग ईमेल, मैलिशस वेबसाइट्स और क्रैक्ड सॉफ़्टवेयर डाउनलोड के जरिए सिस्टम में एंट्री करता है. एक बार डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद, यह बैकग्राउंड में एक्टिव हो जाता है और कीस्ट्रोक्स (टाइप किए गए शब्द), पासवर्ड, ब्राउज़र हिस्ट्री और अन्य जरुरी डेटा को एक्सेस कर सकता है.
रिपोर्ट्स में सामने आया है कि यह मैलवेयर खासतौर पर उन यूजर्स को निशाना बना रहा है जो थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स से सॉफ़्टवेयर डाउनलोड करते हैं या अनजान ईमेल्स और लिंक पर क्लिक करते हैं.
चलिए आपको इससे बचाओ के कुछ तरीके बताते है, जिससे आप अपने डेटा को बचा सकते है –
ऑफिशियल सोर्स से ही ऐप डाउनलोड करें – सिर्फ एप्पल एप स्टोर या आधिकारिक वेबसाइट से सॉफ़्टवेयर इंस्टॉल करें.
सिक्योरिटी अपडेट को न करें नजरअंदाज – Apple समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट्स जारी करता है, इन्हें तुरंत अपडेट करें.
अनजाने लिंक और ईमेल्स से बचें – किसी भी संदिग्ध ईमेल, अटैचमेंट या लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी प्रमाणिकता जांचें.
सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें – भरोसेमंद एंटीवायरस और सिक्योरिटी टूल्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करें.
साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैक डिवाइसेज पहले से ही सुरक्षित मानी जाती हैं, लेकिन अब हैकर्स लगातार नए तरीकों से हमले कर रहे हैं. ऐसे में सावधानी बहुत जरुरी है.