टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और विकिपीडिया के बीच एक नया विवाद सामने आया है. मामला मस्क के एक हाव-भाव की तुलना नाजी सैल्यूट से करने और विकिपीडिया पर इसके विवरण को लेकर है. मस्क ने इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए अपने समर्थकों से विकिपीडिया को फंडिंग बंद करने की अपील की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एलन मस्क ने जोश में अपने हाथ को सीने से ऊपर की तरफ लहराया था. इस इशारे को कुछ लोगों ने नाजी सलामी से जोड़ दिया। विकिपीडिया पर इस घटना का जिक्र मस्क के बायोग्राफिकल पेज और ‘नाजी सैल्यूट’ पेज दोनों पर किया गया, जिससे यह विवाद और गहरा गया.
बता दें कि मंगलवार को एलन मस्क ने विकिपीडिया पर मौजूद इस संदर्भ को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि विकिपीडिया तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है और इसे “प्रोपेगेंडा का हिस्सा” बताया. उन्होंने विकिपीडिया को फंडिंग बंद करने की मांग करते हुए लिखा, “विकिपीडिया गलत जानकारी फैलाता है और इसे मान्यता देता है.”
विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने मस्क के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विकिपीडिया एक निष्पक्ष और तथ्यात्मक मंच है. उन्होंने मस्क से सवाल किया, “क्या आपको इस विवरण में कोई तथ्यात्मक गलती दिखती है?” वेल्स ने यह भी कहा कि मस्क शायद इसलिए गुस्सा हैं क्योंकि विकिपीडिया बिकाऊ नहीं है.
इस विवाद ने इंटरनेट की दो बड़ी कंपनियों – मस्क की एक्स और विकिपीडिया – के मूलभूत सिद्धांतों के बीच अंतर को उजागर किया है. जहां मस्क की नीतियों के कारण एक्स पर कंटेंट मॉडरेशन नियम ढीले हो गए हैं और गलत जानकारी फैलने की संभावना बढ़ी है, वहीं विकिपीडिया तथ्यात्मक निष्पक्षता बनाए रखने का प्रयास करता है.
एलन मस्क और विकिपीडिया के बीच यह विवाद न केवल इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच बहस का विषय बन गया है, बल्कि यह भी दिखाता है कि बड़े कारोबारी और स्वतंत्र सूचना मंचों के बीच किस तरह टकराव हो सकता है.