Home संपादकीय SBI बैंक में महिला ने जमा पर्ची में लिखी ऐसी जानकारी, पढ़कर...

SBI बैंक में महिला ने जमा पर्ची में लिखी ऐसी जानकारी, पढ़कर लोग हो गए लोट-पोट

40
0
A woman wrote such information in the deposit slip in SBI Bank that people were left laughing after reading it!

इंटरनेट पर कभी-कभी ऐसी चीजें सामने आ जाती हैं, जो लोगों का दिन बना देती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसने हर किसी को हंसी से लोटपोट कर दिया. ये पोस्ट एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की डिपॉजिट स्लिप की है, जिसमें महिला द्वारा जमा राशि के कॉलम में दिए गए विवरण ने सबको हैरान कर दिया.

सामान्यत: बैंक में पैसा जमा करने के लिए पर्ची में राशि, नाम, और अन्य जानकारी भरनी होती है, लेकिन इस पर्ची में एक खास बात है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. 29 जनवरी 2025 को भरी गई इस डिपॉजिट स्लिप पर राधिका शर्मा नामक खाताधारक ने 10,000 रुपये जमा करने के लिए पर्ची भरी थी. हालांकि, राशि के कॉलम में 10,000 रुपये के बजाय लिखा गया ‘कुंभ’, और योग के कॉलम में ‘कुंभ मेला’ लिखा गया.

GNSU Admission Open 2025

यह विवरण पढ़कर लोग चकरा गए. स्लिप पर पूरी जानकारी में एक विशेष बात है – महिला ने पर्ची में अपने पैसे जमा करने के बजाय, अपने पति के साथ कुंभ मेला जाने का इरादा जताया. सोशल मीडिया पर इस अनोखी जमा पर्ची को लेकर लोगों के बीच हंसी का माहौल बन गया. यह भी साबित हुआ कि कभी-कभी पैसे से ज्यादा मन में चल रही योजना अहम होती है!

सभी बैंक ग्राहकों के लिए यह घटना एक हलके-फुलके अंदाज में यह संदेश देती है कि जिंदगी में काम से थोड़ी राहत और हंसी भी जरूरी है.

GNSU Admission Open 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!