Home मनोरंजन कानून के आगे पुष्पा झुकेगा भी और माफ़ी भी मांगेगा

कानून के आगे पुष्पा झुकेगा भी और माफ़ी भी मांगेगा

35
0
Pushpa will bow before the law and also apologize

हैदाराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में फिल्म के अभिनेता तेलगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और शनिवार सुबह (14 दिसंबर) को तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अल्लू अर्जुन चंचलगुडा जेल से रिहा कर दिया गया था. अल्लू अर्जुन, तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार, की गिरफ्तारी ने हाल ही में देश भर में हलचल मचा दी है. ‘पुष्पा’ 2 फिल्म की अपार सफलता के बाद, यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका थी. आपको बता दे की पुष्पा’ 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया अल्लू अर्जुन इस मामले में 13 दिसंबर को अभिनेता को गिरफ्तार किया गया था. हलाकि अभिनेता ने अपने वकील अशोक रेड्डी के माध्यम से 14 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद चंचलगुडा जेल से वो रिहा हो गये थे. जमानत मिलने के बावजूद भी कागजी करवाई में देरी की वजह से अभिनेता अल्लू अर्जुन को जेल में एक रात बितानी पड़ी. सूत्रों के मुताबिक जब तक अभिनेता जेल में थे तब तक उनकी पहचान कैदी नंबर 7697 के रूप में थी. पूरी रात अर्जुन को भी बाकि कैदियों की तरह भूखे पेट और फर्श पे सोना पड़ा. अल्लू अर्जुन की साडी जानकारी जेल के रिकॉर्ड में दर्ज की गई है. आपको बता दे की 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर रखा गया था, जहां अभिनेता अल्लू अर्जुन अपने फैन्स से मिलने पहुंचे थे, अब इतने बड़े स्टार की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेकाबू हो उठे और भरी भीड़ जुट गयी, स्तिथि ऐसी हो गयी की भीड़ ने भगदड़ का रूप ले लिया और एन सब में एक महिला को अपनी जान गवानी पड़ी. आनन् फंनन में महिला को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा इसके बावजूद उसकी जान चली गयी. यह घटना फिल्म इंडस्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे बड़ा सवाल उठाती है, जब इतने बड़े स्टार की मौजूदगी में भी भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सकता, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी, जेल से बहार निकलते ही अल्लू अर्जुन ने मीडिया के साथ बात चित की, बात चित के दौरान उन्होंने कहा की “चिंता की कोई बात नहीं है मैं ठीक हूं, जो कुछ भी हुआ उसके लिए सॉरी, मैं कानून में यकीं रखता हूं, दुर्घटना अनजाने में हुई थी और मैं मृत महिला के परिवार के प्रति अपनी संवेदना ओयक्त करता हूं. अगर लॉ इस केस को देख रहा है तो मैं बिच में टिपण्णी नहीं करूँगा, सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत बहुत शुक्रिया, मैं आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं, मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और मैं पुलिस के साथ सहयोग करूँगा. जेल से बहार आने के बाद अल्लू अर्जुन सबसे पहले Geetha Arts के ऑफिस पहुंचे थे. आपको बता दे की Geetha Artsसाउथ इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी और फेमस फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. जिसे आलू अर्जुन के पिता ने 1972 में शुरू किया था और अब इसे अल्लू अर्जुन ही चलाते हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस से निकलने के बाद आल्लु अर्जुन अपने घर गये और अपने परिआर से मिले. उनके घर के बहार सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम रखें गयें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!