Home मनोरंजन राज कपूर की 100वीं जयंती, सिनेमा के शोमैन को समर्पित भव्य समारोह...

राज कपूर की 100वीं जयंती, सिनेमा के शोमैन को समर्पित भव्य समारोह और पीएम मोदी से कपूर परिवार की मुलाकात

90
0
Kapoor family meets Prime Minister Modi: Preparations for Raj Kapoor's celebration

जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां…” यह गाना सिनेमा के असली शोमैन राज कपूर की जिंदगी का सटीक प्रतिबिंब है। राज कपूर ने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित कर दिया। बतौर अभिनेता उन्होंने शानदार अभिनय किया, लेकिन जब उन्होंने निर्देशन का दायित्व संभाला, तो हिंदी सिनेमा को सुपरहिट फिल्मों की सौगात दी। राज कपूर ने 1935 में फिल्म इंकलाब से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। आग से निर्देशन की शुरुआत करने वाले राज कपूर ने बरसात, श्री 420, जिस देश में गंगा बहती है, संगम, और मेरा नाम जोकर जैसी कई यादगार फिल्में बनाईं। राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने उनकी विरासत का जश्न मनाने के लिए एक विशेष फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है। यह फेस्टिवल 13 से 15 सितंबर 2024 के बीच आयोजित होगा, जिसमें उनकी 10 बेहतरीन फिल्में 40 शहरों के 135 सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी। कपूर परिवार ने इस भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “हम दादा जी की विरासत के इस उत्सव के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करके गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका समर्थन हमारे लिए बेहद खास है।

इन तस्वीरों में कपूर परिवार के साथ करीना कपूर, सैफ अली खान, और आलिया भट्ट नजर आए। रणबीर कपूर ने अपनी पत्नी आलिया भट्ट के कंधे पर हाथ रखकर तस्वीर खिंचवाई, जिसे फैंस ने खूब सराहा।यह आयोजन न केवल राज कपूर की अमर कृतियों को श्रद्धांजलि है, बल्कि उनकी विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास भी है। शोमैन राज कपूर के योगदान को सम्मानित करने के इस मौके ने उनके फैंस और परिवार को गर्व और खुशी से भर दिया है। राज कपूर की 100वीं जयंती के ये समारोह भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक खास अध्याय जोड़ने जा रहे हैं।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025