Home बिहार लालू यादव की टिप्पणी पर जदयू का विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन और...

लालू यादव की टिप्पणी पर जदयू का विरोध प्रदर्शन, पुतला दहन और माफी की मांग

52
0
JDU protests against Lalu Yadav's remarks

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर की गई विवादित टिप्पणी के खिलाफ जहानाबाद में जदयू कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अंबेडकर चौक पर लालू यादव का पुतला जलाकर कार्यकर्ताओं ने अपना आक्रोश जताया और उनके खिलाफ नारेबाजी की। जदयू कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की टिप्पणी को ‘असभ्य’, ‘निंदनीय’ और महिला समुदाय के प्रति उनकी मानसिकता का द्योतक बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लालू यादव के घर में सात बेटियां हैं और उनकी पत्नी राबड़ी देवी खुद मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। ऐसे में इस तरह की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। जदयू ने लालू यादव के बयान को ‘मानसिक दिवालियापन’ करार देते हुए इसे समाज में नफरत फैलाने का प्रयास बताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि राजनीतिक मर्यादाओं का भी उल्लंघन है। जदयू ने चेतावनी दी है कि यदि लालू यादव अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा। लालू यादव की इस टिप्पणी ने राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है, और जदयू इसे हर स्तर पर गंभीरता से उठा रहा है।