बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस विभाग में लापरवाही के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को क्राइम मीटिंग के दौरान नगर थाने के कामकाज पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने थाने के सभी 60 पुलिसकर्मियों, जिसमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं, का वेतन रोकने का आदेश दिया। इस कड़ी कार्रवाई में नगर थाने के अपर थानाध्यक्ष रविराज और हरपुर थाने के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है। बंजरिया थाने के अपर थानाध्यक्ष किशन पासवान को हरपुर थाने का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि क्राइम मीटिंग के दौरान थानों के कामकाज की समीक्षा की गई। इस दौरान नगर थाने के पुलिसकर्मियों की कई लापरवाहियां सामने आईं। जैसे, वारंटी की गिरफ्तारी में ढिलाई। कुर्की और इश्तेहार के निष्पादन में लापरवाही। पिछले दिनों चले एस ड्राइव में नगर थाने के कर्मियों की उदासीनता।
इन सबके मद्देनजर नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है, और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हरपुर थाने के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार पर शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही का आरोप है। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। हरपुर थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में किशन पासवान को नियुक्त किया गया है। वे पहले बंजरिया थाने में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट कर दिया है कि कार्य में लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कदम को विभाग के लिए एक सुधारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।