Home बिहार शराब तस्कर का फरार होने का फिल्मी अंदाज़: गंडक नदी में कूदा,...

शराब तस्कर का फरार होने का फिल्मी अंदाज़: गंडक नदी में कूदा, अब तक लापता

83
0
Filmy style of escape of liquor smuggler

बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर दियारा इलाके में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की छापेमारी के दौरान तस्करों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान शराब तस्कर मुकेश कुमार, पिता सुदामा यादव, ने खुद को बचाने के लिए गंडक नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद से वह लापता है। पुलिस की टीम बरियारपुर दियारा में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पहुंची थी। छापेमारी की भनक लगते ही कई तस्कर वहां से फरार हो गए। वहीं, मुकेश कुमार कुछ शराब की बोतलें छोड़कर सीधे गंडक नदी में कूद गया। इस पूरी घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुकेश डूब गया या किसी और रास्ते से भाग निकला।

पुलिस और प्रशासन की टीमें शनिवार सुबह से लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। घटना के बाद से मुकेश के परिजन गहरे सदमे में हैं। पिता सुदामा यादव स्वयं बेटे की तलाश में दियारा क्षेत्र में भटकते रहे। पंचायत समिति सदस्य रंजन यादव ने भी पुष्टि की है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुकेश गंडक नदी में डूब गया है। गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। परिजन अंधेरा होने की वजह से नदी किनारे नहीं जा पा रहे हैं और मुकेश की सलामती की उम्मीद लगाए बैठे हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।






GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025