Home बिहार 1.10 लाख की घूस लेते पकड़ा गया डाटा ऑपरेटर

1.10 लाख की घूस लेते पकड़ा गया डाटा ऑपरेटर

51
0
Data operator caught taking bribe of Rs 1.10 lakh

सासाराम सीओ ने मांगी थी घुस

सासाराम। भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सासाराम अंचल कार्यालय के डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर अवकाश कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए रंगों हाथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि डाटा ऑपरेटर अवकाश कुमार एक भू स्वामी से किसी कार्य के लिए एक लाख दस हजार की रिश्वत मांगी थी। भू मालिक ने निगरानी विभाग का सहारा लेते हुए डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़वा दिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क में और भी कई कर्मियों की संलिप्तता हो सकती है।

GNSU Admission Open 2025

सासाराम अंचलाधिकारी ने मांगी थी घुस

पीड़ित व्यक्ति पंकज कुमार ने बताया कि एक जमीन का मोटेशन रद्द करना था जो डीसीएलआर के तरफ से आदेश जारी किया गया था, लेकिन सासाराम सीओ सुधीर ओंकार द्वारा एक लाख दस हजार की मांग की गई थी। उसी को देने आज आया था। सीओ साहब नहीं थे तो उन्होंने डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार को देने को कहा था वही देने गया था।

GNSU Admission Open 2025