सासाराम सीओ ने मांगी थी घुस
सासाराम। भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए सासाराम अंचल कार्यालय के डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय में कार्यरत डाटा ऑपरेटर अवकाश कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते हुए रंगों हाथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि डाटा ऑपरेटर अवकाश कुमार एक भू स्वामी से किसी कार्य के लिए एक लाख दस हजार की रिश्वत मांगी थी। भू मालिक ने निगरानी विभाग का सहारा लेते हुए डाटा ऑपरेटर को रंगे हाथ पकड़वा दिया। गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके संपर्कों की गहराई से जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे नेटवर्क में और भी कई कर्मियों की संलिप्तता हो सकती है।
सासाराम अंचलाधिकारी ने मांगी थी घुस
पीड़ित व्यक्ति पंकज कुमार ने बताया कि एक जमीन का मोटेशन रद्द करना था जो डीसीएलआर के तरफ से आदेश जारी किया गया था, लेकिन सासाराम सीओ सुधीर ओंकार द्वारा एक लाख दस हजार की मांग की गई थी। उसी को देने आज आया था। सीओ साहब नहीं थे तो उन्होंने डाटा ऑपरेटर आकाश कुमार को देने को कहा था वही देने गया था।