Home मनोरंजन ‘मेट्रो इन दिनों’ का धमाकेदार टीज़र आउट, सारा, नीना और पंकज त्रिपाठी...

‘मेट्रो इन दिनों’ का धमाकेदार टीज़र आउट, सारा, नीना और पंकज त्रिपाठी की दमदार मौजूदगी

87
0
The explosive teaser of 'Metro In Dinon' is out

एंटरटेनमेंट: अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के गाने जमाना लगे का टीजर रिलीज किया गया है। इस गाने के टीजर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक देखने को मिल रही है। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। दो साल बाद आदित्य रॉय कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक करने के लिए तैयार हैं और इस मूवी में वो पहली बार सैफ अली खान की बेटी सारा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

इससे पहले फिल्म को साल 2024 में रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भूषण कुमार के प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की घोषणा काफी पहले की जा चुकी थी। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं और कुछ समय पहले सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। 

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025