मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले में देर रात एक सड़क दुर्घटना में सात साल के बच्चे की मौत हो गई। वह अपनी मां के साथ सड़क पार कर शादी समारोह में जा रहा था। इस दौरान पटना की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर तेजी से फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र की है। शनिवार सुबह मृतक बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों ने बायपास एनएच को जाम कर दिया। लोगों ने आरोपी चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के मैदापुर गांव में रहने वाले मो. साबिर का बेटा मो. सगीर शनिवार रात अपनी मां के साथ एनएच पार कर बाजीतपुर कोदरिया में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। एक माई स्थान के समीप वह अपनी मां का हाथ पकड़कर फोरलेन पार कर रहा था, इस दौरान अचानक उसका हाथ छूट गया
। इसी बीच समय पटना से मोतिहारी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सगीर को टक्कर मार दी, जिससे वह दूर पर जा गिरा। सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने भाग रहे वाहन चालक का पीछा किया, लेकिन वे उसे नहीं पकड़ सके। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शनिवार सुबह परिजन व ग्रामीणों ने बच्चे के शव को एनएच पर रखकर जाम लगाया और मुआवजे की मांग की। साथ ही आरोपी कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और वाहनों की रफ्तार पर भी नियंत्रण लगाने की मांग की। इससे एनएच बायपास का एक लेन पूरी तरह बाधित हो गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया।