Home बिहार बिहार में फिल्मी स्टाइल वारदात: दूल्हे का अपहरण, ‘लौंडा नाच’ मंडली ने...

बिहार में फिल्मी स्टाइल वारदात: दूल्हे का अपहरण, ‘लौंडा नाच’ मंडली ने लूटा घर

61
0
Filmy style incident in Bihar: Groom kidnapped

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के साधु चौक मोहल्ले में मंडप से लौंडा नाच पार्टी ने दूल्हे का अपहरण कर लिया। शुक्रवार रात करीब दो बजे लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों ने दुल्हन और उसके परिजनों के साथ मारपीट की, घर से आभूषण और कीमती सामान लूटे और दूल्हे को अगवा कर लिया। पुलिस अब तक दूल्हे को मुक्त नहीं करा सकी है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की शादी के लिए बारात साधु चौक मोहल्ले आई थी। बारातियों के मनोरंजन के लिए दूल्हे पक्ष ने लौंडा नाच पार्टी बुलाई थी। नाच के दौरान किसी बात पर मारपीट हो गई। इसके बाद लौंडा पार्टी के कई सदस्य दुल्हन के घर पहुंचे और वहां हंगामा और मारपीट शुरू कर दी। नाच पार्टी ने दुल्हन, उसकी मां विद्यावती देवी और अन्य परिजनों के साथ मारपीट की, जिसमें कई लोग जख्मी हो गए।

इसके बाद ये लोग घर से आभूषण और कीमती सामान लूट ले गए और विरोध करने पर दूल्हे को पीटकर और उसे मंडप से ही अगवा कर लिया। साधु चौक निवासी सुनील कुमार और रमेश साह ने बताया कि नाच के दौरान लौंडा पार्टी के लोग हिंसक हो गए और लूटपाट के बाद दूल्हे को जबरन अगवा कर ले गए। दुल्हन की मां विद्यावती देवी और परिजन तेतरी देवी ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की मदद ली जा रही है, ताकि दूल्हे को जल्द मुक्त कराया जा सके।




GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025