Home बिहार बिहार चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री: रोड शो से बदलेगा सियासी...

बिहार चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री: रोड शो से बदलेगा सियासी माहौल

59
0
PM Modi's entry in Bihar elections

पटना: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। 29 मई को पटना और 30 मई को बिक्रमगंज में उनका कार्यक्रम है। इस दौरान वह बिहारवासियों को 50 हजार करोड़ से अधिक की 16 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पटना और विक्रमगंज से पीएम मोदी रेलवे, सड़क और बिजली की योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इतना ही नहीं पीएम मोदी पटना में रोड शो भी करेंगे। यह शो भाजपा कार्यालय तक जाएगा। इसके लिए तैयारी चल रही है। भाजपा सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में सांसद, विधाायक, विधान परिषद और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी।  29 मई को पीएम पटना एयरपोर्ट के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे। रात्रि विश्राम पटना में करेंगे। इसके बाद 30 मई को बिक्रमगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। भाजपा के वरीय नेता और मंत्री खुद कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। इस दौरान वह बिहार में कई योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट की नींव रखेंगे। इसके अलावा पटना-सासाराम फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे। साथ ही औरंगाबाद के नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे और कुल मिलाकर पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।



GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025