वैशाली: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी महिला ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन बिहार के सारण जिले से भी है। पुलिस इस संबंध में लगातार जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा ने पिछले साल सोनपुर मेले में घुमाने आई थी हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति 18 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के बाद सोनपुर पहुंची थी। सोनपुर पुलिस का कहना है कि ज्योति मल्होत्रा सोनपुर के मेले में बाबा हरिहरनाथ मंदिर, काली घाट, मीणा बाजार और कश्मीरी मार्केट का भ्रमण किया। घुमने के दौरान ज्योति ने घोड़ा बाजार, कुत्ता बाजार, बकरी और गाय बाजार का भी वीडियो बनाया था। शाम में नमामि गंगे घाट पर चाय पीते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया। 20 नवंबर को उसने मेले के इतिहास और वर्तमान से जुड़ी जानकारियां अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।
पुलिस का यह भी कहना है कि सामान्यतः लग्जरी होटलों में ठहरने वाली ज्योति ने इस यात्रा के लिए दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में 17 घंटे का सफर किया। छपरा स्टेशन पर रुकने के बाद वह सोनपुर पहुंची। यहां पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में एक दिन ठहरी थी। एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के रूप में प्रसिद्ध सोनपुर मेले में प्रतिदिन देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। गृह विभाग पहले से ही सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन को सतर्क कर चुका है। आईएसआई को भारत की सैन्य गतिविधियों और संवेदनशील स्थानों की जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति की सोनपुर यात्रा को सुरक्षा एजेंसियां गंभीरता से जांच रही हैं।