Home मनोरंजन Yogita Bali की परदे पर शानदार वापसी, 36 साल बाद बेटे नमोशी...

Yogita Bali की परदे पर शानदार वापसी, 36 साल बाद बेटे नमोशी के कहने पर लौटीं एक्टिंग में

69
0
Yogita Bali's spectacular comeback on screen

एंटरटेनमेंट: वो फिल्म याद है आपको, नवीन निश्चल और अमिताभ बच्चन वाली, ‘परवाना’? इसका वो किशोर कुमार का गाया गाना तो आपको जरूर ही याद होगा जिसे लिखा कैफी आजमी ने और संगीत से संवारा मदन मोहन ने, ‘सिमटी सी शरमाई सी, किस दुनिया से तुम आई हो..कैसा जहां में समाएगा, इतना हुस्न जो लाई हो ओ ओ ओ..’। इस गाने में परदे पर शरमाते जो हीरोइन दिख रही हैं, वह हैं योगिता बाली। साल 1971 में इसी फिल्म ‘परवाना’ से उनका डेब्यू हुआ और अब इन दिनों वह पहचानी जाती हैं मिसेज मिथुन चक्रवर्ती के तौर पर। योगिता बाली अब फिर से परदे पर नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री के तौर पर योगिता बाली की आखिरी फिल्म 1989 में रिलीज हुई फिल्म ‘बदला’ रही है। इसके बाद उनका नाम किसी फिल्म के क्रेडिट्स में नजर आया तो आया फिल्म ‘एनेमी’ में बतौर निर्माता के तौर पर। मिथुन और योगिता के बड़े बेटे महाक्षय उर्फ मिमोह ने अपने पिता के साथ इस फिल्म में काम किया है। दोनों के छोटे बेटे नमोशी (अंग्रेजी की वर्तनी के अनुसार उनके नाम का उच्चारण नमाशी ही होना चाहिए, पर वह खुद कहते हैं कि ये उच्चारण नमोशी ही लिखा जाए तो बेहतर) भी बतौर हीरो फिल्मों में कदम रख चुके हैं। उनकी पहली फिल्म ‘बैड बॉय’ निर्देशक राजकुमार संतोषी ने निर्देशित की है।

नमोशी ने दरअसल अभिनय के बजाय फिल्ममेकिंग का प्रशिक्षण लिया है। उनकी बनाई शॉर्ट फिल्में कई फिल्म समारोहों में भी जा चुकी हैं। कुछ महीने पहले ही नमोशी ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। उसकी एक फिल्म ‘घोस्ट’ का वह निर्देशन कर चुके हैं। इसमें काम करने के अलावा वह इसकी एडीटिंग भी खुद ही कर रहे हैं। इस फिल्म में नमोशी खुद तो अभिनय कर ही रहे हैं, फिल्म में उनके साथ उनके पिता मिथुन, दोनों भाई मिमोह और उस्मय और भाभी मदालसा शर्मा भी नजर आएंगी। लेकिन, कास्टिंग कू का असल बम नमोशी ने अब फोड़ा है अपनी मां को कैमरे के सामने वापस आने के लिए मना कर। जी हां, 36 साल बाद योगिता बाली ने फिर से अभिनय करने की बात मान ली है। नमोशी अपनी मां योगिता बाली और पिता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक वेब सीरीज ‘टोस्टेड’ शुरू करने जा रहे हैं। स्पनिल राजे की लिखी इस सीरीज का निर्देशन भी नमोशी करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस सीरीज की शूटिंग इसी साल नवंबर में शुरू हो जाएगी।

GNSU Admission Open 2025



GNSU Admission Open 2025