Home बिहार फर्जी स्लम योजना: बिहार सरकार पर 49 करोड़ के घोटाले का आरोप

फर्जी स्लम योजना: बिहार सरकार पर 49 करोड़ के घोटाले का आरोप

69
0
Fake slum scheme

पटना: बिहार एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। पटना जिले में झुग्गी घोटाला होने का आरोप लगा है। दावा है कि फर्जी दस्तावेज और झुग्गियों को दिखाकर केंद्र सरकार से 49 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा ली गई है। इतना ही नहीं इस 49 करोड़ में से साढ़े तीन करोड़ का गबन भी हो चुका है। यह पूरा मामला नौबतपुर नगर पंचायत का है। यहां समेकित आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम की राशि हड़पने के लिए बड़ा खेल किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि नौबतपुर में एक भी स्लम बस्ती नहीं है फिर भी यह खेला हो गया। बिहार एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। पटना जिले में झुग्गी घोटाला होने का आरोप लगा है। दावा है कि फर्जी दस्तावेज और झुग्गियों को दिखाकर केंद्र सरकार से 49 करोड़ की राशि स्वीकृत करवा ली गई है। इतना ही नहीं इस 49 करोड़ में से साढ़े तीन करोड़ का गबन भी हो चुका है।

यह पूरा मामला नौबतपुर नगर पंचायत का है। यहां समेकित आवास एवं स्लम विकास कार्यक्रम की राशि हड़पने के लिए बड़ा खेल किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि नौबतपुर में एक भी स्लम बस्ती नहीं है फिर भी यह खेला हो गया। इधर, इस मामले के आरोपियों में से एक और नौबतपुर नगर पंचायत के  तत्कालीन अध्यक्ष कौशल कौशिक ने कहा कि नौबतपुर पंचायत में चुनाव होने वाला है। इसलिए साजिश के तरह ऐसा किया गया है। यह सब फंसाने के लिए किया जा रहा है। इसलिए निगरानी में केस भी की गई है। डीपीआर बनाकर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा गया था। जांच पड़ताल के बाद केंद्र सरकार से राशि मिली थी। 

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025