गया: बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के एनएच किनारे बसे लालगंज गांव में डकैती की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे पुलिस की वर्दी में पहुंचे दस हथियारबंद अपराधी एक घर में घुस गए और खुद को बेलागंज थाना की पुलिस बताकर परिवार को उठाया। पूछताछ के बहाने सभी सदस्यों को एक कमरे में ले जाकर हाथ-पैर बांध दिए और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद डकैतों ने पूरे घर और दुकान को खंगालते हुए अलमारी, बक्सा, ट्रंक और अटैची में रखी नकदी व जेवरात समेत दस लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली। घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। पीड़ित प्रवीण कुमार ने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि घटना के समय वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी अपराधियों ने सीढ़ी के सहारे छत से घर में प्रवेश किया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए इंक्वायरी की बात कहकर दरवाजा खुलवाया।
जब परिवार ने शक जाहिर किया तो उन्होंने हथियार निकाल लिए और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार, अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और फिर इत्मीनान से घर और दुकान की तलाशी लेकर लाखों की संपत्ति समेट ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस वारदात के बाद से गांव में भय और असुरक्षा का माहौल है। खासकर पुलिस के नाम पर हुई इस घटना ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। लोगों की मांग है कि पुलिस गश्ती को बढ़ाया जाए और जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए।