Home मनोरंजन अब डिज्नी की फेयरटेल में रश्मिका! SRK-ऐश्वर्या के बाद बनी भारत की...

अब डिज्नी की फेयरटेल में रश्मिका! SRK-ऐश्वर्या के बाद बनी भारत की नई फेस

79
0
Now Rashmika in Disney's fairytale! After SRK-Aishwarya

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दो मेगा हिट फिल्मों ‘एनिमल’ और ‘छावा’ का हिस्सा रहीं अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म निर्माण कंपनी डिज्नी पिक्चर्स ने भी सलाम कर दिया है। भारतीय सिनेमा के गिनती के सितारे ही ऐसे रहे हैं जिन्हें डिजनी की फिल्मों के साथ जुड़ने का ये गौरव मिला है। फिल्म ‘मुफासा’ में महेश बाबू की जोड़ी जमने के बाद रश्मिका दूसरी साउथ सिनेमा कलाकार हैं, जिनके साथ डिज्नी ने अपनी किसी फिल्म का रिश्ता जोड़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म कंपनियों में से एक डिज्नी की शुरू से कोशिश रही है कि वह जिन जिन देशों में वहां की भाषाओं में अपनी फिल्में डब करके रिलीज करती है, वहां के सितारों के साथ वह एक भावुक रिश्ता जरूर बनाती है। फिल्म ‘द लॉयन किंग’ और फिल्म ‘मुफासा’ में शाहरुख खान ने अपने बेटों के साथ फिल्म के मुख्य किरदारों की डबिंग की है। फिल्म ‘मुफासा’ के लिए साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू का भी नंबर लगा था। महेश बाबू इन दिनों निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

 इससे पहले अभिनेत्रियों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने डिज्नी की ही फिल्म ‘मैलिफिसिएंट’ में मुख्य किरदार की डबिंग की और फिल्म ‘फ्रोजेन’ में ये मौका प्रियंका चोपड़ा को मिला। स्थानीय कलाकारों के साथ काम करने की डिज्नी की इसी दशकों पुरानी परंपरा का हिस्सा अब रश्मिका मंदाना बनी है। रश्मिका ने डिज्नी की इस शुक्रवार रिलीज हो रही फिल्म ‘लिलो एंड स्टिच’ के जरिये डिज्नी से अपना रिश्ता बनाया है। रश्मिका खुद भी एनीमेशन फिल्मों की बचपन से दीवानी रही हैं। फिल्म ‘लिलो एंड स्टिज’ का ये एक तरह से रीबूट वर्जन है जिसे डिज्नी ने अपनी तमाम पुरानी टूडी एनीमेशन फिल्मों की तरह लाइव एक्शन फिल्म में तब्दील किया है। फिल्म के स्पेशल शोज भारत में भी शुरू हो चुके हैं और जिन लोगों को भी अब तक ये फिल्म देखने का मौका मिला है, उनके मुताबिक ये इस साल की गर्मियों की छुट्टी के लिए बच्चों के साथ देखी जाने वाली मस्ट वॉच फिल्म है। स्टिच को रश्मिका मंदाना भी बहुत प्यार करती हैं।

GNSU Admission Open 2025

उन्होंने इस किरदार के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘लिलो एंड स्टिच’ अकेलेपन से बोर हो चुकी हवाई द्वीप पर रहने वाली एक अनाथ बच्ची की कहानी है जो अपनी बड़ी बहन का ‘ज्ञान’ सुन सुनकर बोर हो चुकी है। इस बच्ची का नाम है लिलो और स्टिच एक एलियन है जो दूर किसी दूसरी गैलेक्सी के किसी ग्रह पर चल रहे प्रयोगों के चलते बन गया है। कैसे स्टिच धरती पर आता है, कैसे लिलो को मिलता है और कैसे स्टिच की कोशिशों से लिलो के बिखरे परिवार को एक साथ आने का सबक मिलता है, इसी कहानी पर बनी ये फिल्म इस शुक्रवार रिलीज होने वाली है।








GNSU Admission Open 2025