Home खेल प्लेऑफ की रेस में रोमांच, चौथी जगह के लिए भिड़ीं MI, DC...

प्लेऑफ की रेस में रोमांच, चौथी जगह के लिए भिड़ीं MI, DC और LSG

63
0
Excitement in the playoff race, MI, DC and LSG clash for the fourth place

बेंगलुरु ने पिछले छह सीजन में पांचवीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, गुजरात ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। आईपीएल 2025 में रविवार को दो मैचों ने तीन टीमों के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, अब चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच टक्कर है। चार टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। हालांकि, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों का पायदान तय नहीं है और यह आगे के कुछ मुकाबलों के बाद तय हो जाएगा। जिन तीन टीमों के बीच चौथे स्थान के लिए टक्कर है, उनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं। लखनऊ को आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच में हार लखनऊ को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी। वहीं, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली टीमों में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। आरसीबी का कोलकाता के खिलाफ मुकाबला बारिश से धुल गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। इससे बेंगलुरु के 12 मैचों में 17 अंक हो गए थे। इसके बाद रविवार को गुजरात ने दिल्ली को और पंजाब ने राजस्थान को हराकर दो-दो अंक बटोरे। इससे गुजरात के 12 मैचों में 18 अंक और पंजाब के 12 मैचों में 17 अंक हो गए। इन तीनों टीमों के अभी दो-दो और मैच बाकी हैं। ऐसे में ये टीमें 20 अंक का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं। अन्य टीमों में सिर्फ मुंबई ही है जो 17 अंक को पार सकती है। दिल्ली अधिकतम 17 अंक तक पहुंच सकती है। वहीं, लखनऊ अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में आरसीबी और पंजाब ने क्वालिफाई कर लिया। बेंगलुरु ने पिछले छह सीजन में पांचवीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, गुजरात ने पिछले चार सीजन में तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। हालांकि, यह पंजाब के लिए बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टीम ने 11 वर्षों में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। टीम ओवरऑल तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। श्रेयस आईपीएल में पहले कप्तान बन गए हैं, जिसने तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाया है। पंजाब से पहले वह दिल्ली के कप्तान (2019, 2020) रहते हुए और 2024 में कोलकाता के कप्तान रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। मुंबई की टीम के दो मैच बाकी हैं। उन्हें 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स से मुंबई में और 26 मई को पंजाब किंग्स से जयपुर में भिड़ना है। इन दोनों मैचों में जीत मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देगी। यहां तक कि मुंबई की दिल्ली पर जीत उन्हें प्लऑफ में पहुंचा देगी। अगर मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है तो उनके 16 अंक हो जाएंगे। हालांकि, उससे पहले मुंबई को यह भी मनाना होगा कि लखनऊ 19 मई को हैदराबाद से हार जाए। इससे लखनऊ तो बाहर हो ही जाएगी, साथ ही मुंबई का रास्ता आधा साफ हो जाएगा। फिर दिल्ली पर जीत प्लेऑफ में उनकी सीट पक्की कर देगी। इसके बाद टीम अगर पंजाब से हार भी जाती है तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लखनऊ अगर अपने तीनों मैच जीतती है तो मुंबई को दोनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली के खिलाफ हार मुंबई के समीकरण को बिगाड़ सकती है। फिर उन्हें पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, साथ ही यह मनाना होगा कि दिल्ली और लखनऊ बाकी बचे मैचों में से कम से कम एक मैच हारे। दिल्ली ने इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में किया था। टीम ने लगातार चार मैच जीते थे। सीजन के ज्यादातर हिस्से में यह टीम शीर्ष पांच में बनी रही। हालांकि, पिछले आठ मैचों में से पांच मैचों में हार ने इन्हें शीर्ष चार से बाहर कर दिया और टीम एलिमिनेट होने की दहलीज पर खड़ी है। टीम के पास अब मिचेल स्टार्क भी नहीं हैं। दिल्ली को प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए हर हाल में अपने दोनों मैच जीतने होंगे। एक हार उनके सफर को समाप्त कर सकती है। दिल्ली को अब 21 मई को मुंबई इंडियंस से वानखेड़े में और 24 मई को पंजाब किंग्स से जयपुर में भिड़ना है। लखनऊ के लिए एकमात्र विकल्प अपने सभी मैच जीतना है। इसके बावजूद उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। तीनों मैच में जीत उन्हें अधिकतम 16 अंक तक पहुंचाएगी। इसके बाद उन्हें मनाना होगा कि मुंबई अपने दोनों मैच हार जाए, साथ ही दिल्ली भी कम से कम एक मैच हार जाए। इससे 16 अंक लेकर भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। मुंबई की एक भी जीत लखनऊ को बाहर करने के लिए काफी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लखनऊ का नेट रन रेट बेहद कम और मुंबई का सबसे ज्यादा है। नेट रन रेट के मामले में मुंबई की टीम शीर्ष पर है। वहीं, लखनऊ का नेट रन रेट माइनस में है। लखनऊ को 19 मई को हैदराबाद से इकाना में, 22 मई को गुजरात से अहमदाबाद में और 27 मई को बेंगलुरु से इकाना में भिड़ना है।






GNSU Admission Open 2025