मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कर्नाटक के दक्षिण के अंदरूनी इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उडुपी, बेलागावी, धारवाड़, गाडग, हावेरी और शिवमोगा में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 48 घंटे में हुई भारी बारिश ने भारत के शीर्ष शहरों में शुमार बंगलूरू की अव्यवस्था की पोल खोल दी। बंगलूरू में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है और कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते कई पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गए हैं। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है। पहले से ही भारी ट्रैफिक के लिए बदनाम बंगलूरू में जलजमाव के चलते ट्रैफिक व्यवस्था और भी ज्यादा बिगड़ गई है। बारिश के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें दिख रहा है कि सड़कों पर पानी भरा है और लोग घुटनों तक भरे पानी में चल रहे हैं। शहर की ड्रेनेज व्यवस्था भी इस बारिश में चरमरा गई, जिसके कारण लोगों के घरों में गंदा पानी भर गया। पानी भरने के चलते कई लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं। जो इलाके भारी बारिश से प्रभावित हुए हैं, उनमें बंगलूरू शहरी, बंगलूरू ग्रामीण, कोलार, चिकबल्लापुर, तुमुकुरु, मंड्या, मैसूर, हासन, कोडागु, बेलागावी, बीदर, रायचूर, यादगीर, देवनागरे, चित्रदुर्गा, साई लेआउट और होरामावु जैसे इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। जलजमाव के चलते स्थानीय विधायक बी बासवराज बुलडोजर पर सवार होकर प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेने पहुंचे। विधायक ने साई लेआउट इलाके का दौरा किया। पानी को निकालने के लिए प्रशासन जेसीबी का इस्तेमाल कर रहा है। मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कर्नाटक के दक्षिण के अंदरूनी इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने उडुपी, बेलागावी, धारवाड़, गाडग, हावेरी और शिवमोगा में भी अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।