Home बिहार रोहतास जिले में ताड़ी पीने को लेकर हुई मारपीट का अंजाम हत्या...

रोहतास जिले में ताड़ी पीने को लेकर हुई मारपीट का अंजाम हत्या तक पहुंचा – दुष्कर्म और हत्या से दहली वारदात

68
0
In Rohtas district, a fight over drinking toddy resulted in murder - the incident was rocked by rape and murder

पुलिस ने घटना का किया खुलासा: मारपीट का बदला लेने के लिए दोस्तों ने मिलकर कर दी शाहबाज की हत्या, छिपाने के लिए पास के नाले में फेंक दिया था शव

कार्रवाई करते पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, नाले से शव बरामद, 13 मई को पत्थर से कूचकर की गई थी हत्या

GNSU Admission Open 2025

गायब लड़के के घर नहीं लौटने पर पिता ने 16 मई को पुलिस को दी सूचना, डीएसपी वन के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस की टीम, छानबीन में हुआ खुलासा

रोहतास। चंदन कुमार।
मारपीट का बदला लेने के लिए दोस्तों ने मिलकर शाहबाज की पत्थर से कुछ कर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद छुपाने के लिए नाले में शव व घटना को अंजाम देने में उपयोग किए गए पत्थर को फेंक दिया था। घटना नगर थाना क्षेत्र के सागर मोहल्ले की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए घटना कांड में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर शाहबाज का शव और घटना में प्रयुक्त पत्थर को नाले से बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 मई की रात्रि से गायब शाहबाज आलम के घर नहीं लौटने पर पिता इब्राहिम गद्दी ने 16 मई को इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान एसडीपीओ वन के दिलीप कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के दौरान संदिग्ध दो व्यक्ति राहुल व विक्रम उर्फ टमाटर के साथ शाहबाज आलम 13 मई की रात जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखा। तो राहुल को पकड़कर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की गई, तो मामले का खुलासा हुआ। घटना में शामिल लोगों के नाम उसने पुलिस को बताएं तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्रम उर्फ टमाटर को संजौली से गिरफ्तार किया। तो वही दो अन्य बिट्टू कुमार और दिलशाद आलम को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल अन्य को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
एसपी रौशन कुमार ने बताया कि गत दिनों ताड़ी पीने के दौरान राहुल और उसके दोस्तों के साथ दिलशाद और शाहबाज ने मारपीट की थी, जिसके बाद से राहुल और उसके दोस्त बदला लेने के लिए दोनों को खोज रहे थे। इसी दौरान एक सुनसान रास्ते में एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म करते हुए दिलशाद दिखा और शाहबाज महिला को पकड़ा था। तभी दोनों को पकड़ लिया और बेल्ट, फाइट, मुक्का से प्रहार करने लगे तो शाहबाज ने विरोध किया। तो उसके उसके सिर और सीने पर पत्थर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वही पुलिस की सख्ती से राहुल ने हत्या का जुर्म कबूल करते हुए पूरी घटना के बारे में बताया। उसके निशानदेही पर शव को नाले से बरामद किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

GNSU Admission Open 2025