साउथ एक्टर कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट के इस ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता का दमदार एक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर में इमोशन्स, ड्रामा और धुंआधार एक्शन देखने को मिल रहा है। मणि रत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में सबसे पहले कमल हासन को दिखाया जाता है। राजधानी दिल्ली के बैकग्राउंड में कहानी को दिखाया जा रहा है। ट्रेलर में सबसे पहले एक बच्चे से कमल हासन कहते हैं- ‘जान तूने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से बाहर निकाल लाया है मुझे।’ इसके बाद वो बच्चे से कहते हैं कि अब से तू और मैं आखिरी तक एक साथ रहेंगे। इसके बाद दिखाया गया है कि वो बच्चा जिसका नाम अमर है, अब बड़ा हो चुका है और कमल हासन के साथ उसका बॉन्ड और रिश्ता ही पूरी फिल्म की नींव के तौर पर नजर आ रहा है। हालांकि आगे जाकर यही रिश्ता फिल्म की कहानी में बदलाव लेकर आएगा। फिल्म के ट्रेलर में वैसे तो कमल हासन ही पूरी तरह से छाए हुए हैं। लेकिन उनके अलावा अमर नाम के किरदार में एक्टर सिलाम्बरासन भी नजर आ रहे हैं।
वहीं तृषा कृष्णन भी ट्रेलर में काफी इंप्रेस कर रही हैं। इनके अलावा ऐश्वर्या लक्ष्मी का किरदार भी काफी दमदार लग रहा है। ट्रेलर में म्यूजिक भी शानदार लग रहा है और गानों का अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है। कमल हासन की फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की ओर से अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिले। कुछ लोगों को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आया तो वहीं किसी को कमल हासन की फिल्म से शायद कुछ ज्यादा उम्मीदें थीं। बहुत सारे यूजर्स ने फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट किया- ब्लॉकबस्टर। कई लोगों ने 70 साल के हो चुके एक्टर कमल हासन के एक्शन की भी तारीफ की। फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णन, सिलाम्बरासन, नस्सर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर और अली फजल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कमल हासन और मणि रत्नम ने आखिरी बार साल 1987 में फिल्म ‘नायकन’ में साथ काम किया था यानी करीब 36 साल बाद, वो फिर से इस फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं।