Home मनोरंजन दिल्ली की नैंसी त्यागी ने Cannes में बिखेरा जलवा, अपने हाथों से...

दिल्ली की नैंसी त्यागी ने Cannes में बिखेरा जलवा, अपने हाथों से डिजाइन किया गाउन

61
0
Nancy Tyagi of Delhi spread her charm in Cannes

दिल्ली की फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। नैंसी लगातार दूसरी बार कान में उतरी हैं। खूबसूरत अंदाज में रेड कार्पेट पर उतरते ही नैंसी का लुक वायरल हो गया। नैंसी के लुक की सबसे खास बात ये है कि नैंसी खुद से डिजाइन की हुई ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं। अब उनका लुक सुर्खियां बटोर रहा है। पिछली बार की तरह इस बार भी नैंसी खुद से डिजाइन किए हुए एक खूबसूरत लाइट ब्लू गाउन में नजर आईं। इस कस्टम क्रिएशन में प्लंजिंग नेकलाइन, चमकदार सेक्विन से सजी कोर्सेटेड चोली और मल्टी-लेयर्ड ट्यूल स्कर्ट शामिल थी।

गाउन के स्ट्रक्चर्ड डिजाइन के साथ नीचे की ओर बने गुलाब के फूल नैंसी के लुक को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। नैन्सी के लुक को स्टेटमेंट-मेकिंग ज्वेल पीस, नेल आर्ट और स्लीक सेंटर-पार्टेड ट्विस्टेड बन के साथ पूरा किया गया। उनके मेकअप लुक में सिल्वर स्मोकी आईज, विंग्ड आईलाइनर और ब्राउन लिप शेड शामिल थे। लगातार दूसरी बार अपने कान में पहुंचने पर नैंसी ने खुशी जताते हुए अपनी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के कैप्शन में नैंसी ने लिखा है, “फिर से कान, फिर से रेड कार्पेट। कभी सोचा नहीं था, यह सफर इतना खूबसूरत होगा। उन सभी का दिल से शुक्रिया, जो इस यात्रा में साथ हैं।”

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025