Home बिहार बेतिया हादसा: आग ने ली सैकड़ों लोगों की छत, लाखों की संपत्ति...

बेतिया हादसा: आग ने ली सैकड़ों लोगों की छत, लाखों की संपत्ति का नुकसान

51
0
Bettiah accident: Fire took away the roofs of hundreds of people

बिहार के बेतिया जिले के बगहा अनुमंडल के बसवरिया पंचायत स्थित पड़री गांव में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। इस आग ने पूरे गांव में भारी तबाही मचा दी। करीब 100 से ज्यादा घर जलकर राख हो गए। इस आगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है और लोग पूरी तरह बेघर हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले गांव में धुएं का गुबार उठा और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। तेज गर्मी और आंधी की वजह से आग इतनी तेजी से फैली कि लोग घर से सामान भी नहीं निकाल पाए। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक पूरा इलाका आग की चपेट में आ चुका था। पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है। कई परिवारों का सब कुछ जलकर खत्म हो गया-न कपड़े बचे, न राशन, न पैसे। लोगों के पास सिर छुपाने की भी जगह नहीं बची है।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां, पुलिस, प्रशासन, मेडिकल टीम, और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। तेज आंधी और गांव की तंग गलियों की वजह से आग बुझाने में मुश्किल हुई, लेकिन काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। मुखिया रौशन कुमार तिवारी ने बताया कि सैकड़ों घर जल चुके हैं। प्रशासन पीड़ित परिवारों की सूची बना रहा है और अस्थायी घर और खाना मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है। जिला परिषद प्रतिनिधि सोनू यादव ने कहा कि वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और राहत और मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है





GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025