Home मनोरंजन ‘हैप्पी बर्थडे पुत्तर’: विक्की कौशल के जन्मदिन पर पिता शाम कौशल ने...

‘हैप्पी बर्थडे पुत्तर’: विक्की कौशल के जन्मदिन पर पिता शाम कौशल ने साझा किया भावुक वीडियो

100
0
Happy Birthday Puttar

अभिनेता विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने करियर में अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर खुद को स्थापित करने वाले विक्की कौशल को उनके जन्मदिन पर बधाइयां दी जा रही हैं। इसी क्रम में विक्की कौशल के पिता और एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने भी विक्की कौशल को एक खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। शाम कौशल ने एक प्यारा सा वीडियो साझा करके विक्की कौशल को हैप्पी बर्थडे पुत्तर कहा है। शाम कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना और विक्की कौशल का एक प्यारा सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में विक्की और शाम कौशल बीच के किनारे कदमताल कर रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं।

वीडियो में दो मुस्कुराते चेहरों के साथ खुले हाथों वाले इमोजी के साथ ‘हैप्पी बर्थडे पुत्तर’ लिखा हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए शाम कौशल ने कैप्शन में बेटे विक्की कौशल के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। कैप्शन में शाम कौशल ने लिखा, “पिता दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति होता है जो अपने बेटे को जीवन में आगे बढ़ता देखता है। लव यू पुत्तर… तुमको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अपने बेटे के रूप में तुमको पाकर गर्व और धन्य महसूस कर रहा हूं। रब दी मेहर बनी रहे। जोर दी झप्पी।”बता दें कि विक्की कौशल अपने माता-पिता के साथ ही अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ रहते हैं। कौशल परिवार अक्सर त्यौहारों के मौके पर अपनी तस्वीरें साझा करता रहता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार इसी साल आई फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है।

GNSU Admission Open 2025
GNSU Admission Open 2025