हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज की मच अवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: फाइनल रेकनिंग’ भारत में दुनियाभर में रिलीज होने से छह दिन पहले 17 मई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के लिए टॉम ने अपने स्टंट का लेवल और अपग्रेड कर दिया है। फैंस इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में उम्मीदों से कई गुना अच्छा परफॉर्म किया है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही महज 24 घंटों के अंदर 11,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। कुल मिलाकर अब तक फिल्म के 45 हजार टिकट बिक चुके हैं। यह आंकड़े भारत की मेन मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आईनॉक्स और सिनेपोलिस से सामने आए हैं, जो यह दिखाता है कि टॉम क्रूज की यह स्पाई-थ्रिलर एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है। सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि लंबे समय के बाद किसी हॉलीवुड फिल्म को लेकर ऐसा जोश देखा गया है।
फिल्म ‘फाइनल रेकनिंग’ मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं फिल्म है और देशभर के सिनेमाघरों में इसे रिलीज किया जाएगा। इस बार फिल्म को इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज किया जा रहा है, जिससे इसे देखने वाली ऑडियंस में भी इजाफा देखने को मिलेगा। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो टॉम क्रूज अपने आइकॉनिक किरदार ‘एथन हंट’ में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ फिल्म में हैले अट्वेल, एसाई मोरालेस, सिमोन पेग्ग जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन क्रिस्टोफर मैक्वेरी ने किया है और इसे पैरामाउंट पिक्चर्स और स्काईडांस प्रोडक्शंस ने बनाया है।