बेगूसराय में रोड एक्सीडेंट का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। NH-31 फोरलेन पर ओवर स्पीड के कारण लगातार हो रहे हादसे से जिले में कोहराम मच गया है। ताजा मामला एस कमाल थाना क्षेत्र का है, जहां सुबह से लेकर दोपहर तक दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, पहला हादसा एस कमाल थाना क्षेत्र के NH-31 बिंद टोली के पास हुई। जहां एक हाई स्पीड और अनियंत्रित ट्रक एक महिला को उड़ाते हुए गड्ढा में जा पलटा। इस घटना में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिला मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी।
वहीं, दूसरी वीभत्स घटना NH-31 के सनहा ढाला के पास हुई। जहां खगड़िया की ओर से एक कार बेगूसराय की ओर जा रही थी, ने जुगाड़ गाड़ी पर लदी लोहे की चादर में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में लोहे की चादर कार के आगे के शीशा को तोड़ते हुए सामने की सीट पर बैठे हुए शख्स के गर्दन में जा लगी। गर्दन कटने से शख्स की कार में ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मदारपुर निवासी 55 वर्षीय श्रवण पासवान के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ बेगूसराय की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। उसके बाद आगे की प्रक्रिया में जुट गई। इसके साथ ही जिले के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में भी एक युवक और एक महिला की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।