सहरसा जिले के पतरघट पंचायत स्थित लक्ष्मीपुर बस्ती निवासी 55 वर्षीय मदन सिंह का शव बुधवार की सुबह सड़क किनारे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ, पतरघट थाना पुलिस, सौर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। परिजनों ने हत्या कर शव फेकने का आरोप लगाया है। घर में शादी समारोह होना है। शव को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि अपराधियों ने सिर पर रड से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद मंगलवार की रात शव को सड़क किनारे फेंक दिया। सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में शव देखने के बाद लोगो ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेने के लिए जम्हरा घन्नी स्थान के समीप सड़क किनारे पहुंची। पतरघट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
इस बाबत सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है। हत्या ओर अन्य बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। परिजनो के अनुसार मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह की पुत्री की शादी होने वाली थी। 18 मई को कपसिया में फलदान होने वाला था और 22 मई को लक्ष्मीपुर स्थित आवास पर शादी होने वाली थी। मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह जिला परिषद के चुनाव लड़ चुके है। मृतक को सिर्फ बेटी है। पत्नी का भी निधन हो चुका है। घटना के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई। कई अपने ओर पराए पुलिस के रडार पर है। हालांकि जब तक पुलिस के ओर से आधिकारिक बयान नहीं आता है कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।