मुजफ्फरपुर जिले में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिठनपुरा थाना क्षेत्र में जिला स्कूल मुजफ्फरपुर के गेट के पास में मंगलवार देर शाम गोलीबारी हुई थी। इसमें मौके पर एक की ही मौत हुई थी, लेकिन वारदात तीन घंटे बाद देर रात दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया। मौके पर मरने वाले की पहचान मो. जावेद के रूप में हुई थी। देर रात राजू साह (45 वर्ष) की भी मौत हो गई।इधर, मुजफ्फरपुर पुलिस इस बात की खोजबीन में जुट गई कि आखिर दो अलग समुदाय के युवकों की हत्या किन परिस्थितियों में एक साथ हुई है? घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जब यह फायरिंग हुई, तब दोनों एक चाय दुकान पर थे। मुसहरी प्रखंड कार्यालय के राजस्व कर्मी के निजी सहायक मो. जावेद की मौत के बाद उसके करीबी और इस गोलीकांड में घायल रहे राजू साह ने मौत से पहले पुलिस को बताया कि- “देर शाम हमलोग चाय पीने के लिए जिला स्कूल के गेट के पास गए थे। चाय पीने के दौरान कुछ अज्ञात बदमाश आए और गोलीबारी करने लगे। हम दोनों भागने लगे। इसी दौरान दो युवकों ने आकर मो. जावेद पर दनादन फायरिंग कर दी। अंधेरा होने के कारण हम उन्हें ठीक से पहचान नहीं सके। मो. जावेद पर फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने मुझ पर भी गोली चलाई, जिसमें दो गोलियां मुझे लगीं। किसी तरह वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन बेहोश हो गया।”
उस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने साह को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या मो. जावेद को चार-पांच गोलियां लगी थीं, जबकि राजू साह को दो गोलियां लगीं। पूरी घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के गेट के पास हुई। मौके पर पहुंचे सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, टाउन डीएसपी सीमा देवी और मिठनपुरा थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान घटनास्थल से दर्जनों खोखे बरामद किए गए हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। आशंका जताई जा रही है कि मो. जावेद की हत्या प्रॉपर्टी डीलिंग के विवाद में हुई है। वह निजी तौर पर अंचल कार्यालय में प्रभाव रखता था और लंबे समय से जमीन के सौदे का काम करता था। स्थानीय वार्ड पार्षद मोहम्मद इकबाल ने बताया कि घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। पुलिस को इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना होगा। इधर, डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।