Home बिहार BPSC ऑफिस के बाहर मचे हंगामे पर पटना पुलिस का लाठीचार्ज, माहौल...

BPSC ऑफिस के बाहर मचे हंगामे पर पटना पुलिस का लाठीचार्ज, माहौल हुआ गरम

40
0
Patna police lathi charge on ruckus outside BPSC office

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया,मिली जानकारी के अनुसार 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में गोलबंद हुए थे. बताया जा रहा है कि बेली रोड के पास काफी संख्या में जुटे अभ्यर्थी चेयरमैन से मिलने बीपीएससी ऑफिस जा रहे थे. लेकिन, पटना पुलिस ने अभ्यर्थियों को बीच रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिसके बाद अभ्यर्थी और अधिक आक्रोशित हो गए और जबरदस्ती आगे बढ़ने लगे | जानकारी के अनुसार बीपीएससी अभ्यर्थियों के आगे बढ़ने पर पुलिस ने पहले उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन जब अभ्यर्थी नहीं रुके और चेयरमैन से मिलने की बात कही तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की. इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच पहले तो धक्का-मुक्की की स्थिति बन गयी. फिर धीरे-धीरे बवाल बढ़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठचार्ज कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दौड़ा – दौड़ा कर अभ्यर्थियों पर लाठी चटकायी है.हालांकि इस लाठीचार्ज का छात्रों पर कुछ असर नहीं हुआ, वे एक बार फिर पोस्टर और बैनर लेकर आयोग के कार्यालय की ओर बढ़ रहे हैं। छात्र नाॅर्मलाइजेशन के लागू होने को लेकर विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा वे वन शिफ्ट- वन पेपर की मांग भी कर रहे हैं। वहीं इसको लेकर बीपीएससी सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने कहा नाॅर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। इसको लेकर अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। कुछ लोग आयोग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।